HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

14-07: Launch of Chandrayaan-3 is a moment of pride: Bandhu Tirkey

चन्द्रयान-3 की लॉन्चिंग पैड का डिजाइन मेकॉन में तथा लॉन्चिंग पैड का निर्माण एचईसी पर आज दोनों ही उपेक्षित

Ranchi: Chandrayaan-3: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि Chandrayaan-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पूरे देश के लिये गर्व का क्षण है लेकिन झारखण्ड के परिप्रेक्ष्य में हमारी खुशियाँ बहुत ही खास है.

Chandrayaan-3: देशहित में एचईसी और मेकॉन ने आज फिर से अपनी सार्थकता एवं उपयोगिता प्रमाणित कर दी है

श्री तिर्की ने कहा कि चन्द्रयान-3 को जिस एसएलपी-सेकेंड लॉन्चिंग पैड से अंतरिक्ष में सफलता के साथ भेजा गया है उसकी डिजाइन टर्न-की प्रोजेक्ट के आधार पर रांची के मेटालर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (मेकॉन) द्वारा तैयार किया गया था जबकि उसका निर्माण रांची में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मदर इंडस्ट्रीज हेवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) में किया गया. उन्होंने कहा कि देशहित में एचईसी और मेकॉन ने आज फिर से अपनी सार्थकता एवं उपयोगिता प्रमाणित कर दी है.

श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड के सवा तीन करोड़ लोगों के साथ ही झारखण्ड में अवस्थित सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के सभी उपक्रमों, उसके अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों, अभियंताओं आदि के लिये भी यह बेहद ख़ुशी का क्षण है क्योंकि यह हमारे झारखण्ड की कर्मठता को साबित करता है.

न केवल रांची एवं झारखण्ड के सार्वजनिक बल्कि निजी क्षेत्र के उद्योगों-उपक्रमों ने अनेक बार अपने कार्यों, गतिविधियों व उपलब्धियों से यह बताया है कि अनुसन्धान एवं कर्मठता के साथ वे देश के खाते में अनेक उपलब्धियाँ जोड़ सकते हैं पर सही नीति, भरोसा और संसाधन बहुत जरूरी है.

Chandrayaan-3: भाजपा शासन काल में यह और भी निराशा की बात है

श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान समय के भाजपा शासन काल में यह और भी निराशा की बात है कि केन्द्र न केवल रांची या झारखण्ड बल्कि देश भर में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों-उपक्रमों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है जिसका खामियाजा झारखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है. श्री तिर्की ने कहा कि केन्द्र सरकार की उपेक्षित, राष्ट्र विरोधी और अदूरदर्शिता नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को अनेक स्तर पर परेशानियों एवं चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है.

Chandrayaan-3: श्रमिकों को वेतन देने तक की राशि का अभाव है

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों के झारखण्ड के उद्योगों और उससे जुड़े अधिकारियों, अभियंताओं, कर्मचारियों, श्रमिकों के अलावा आम आम लोगों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी क्षेत्र से तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है और केन्द्र सरकार की सकारात्मक एवं अनुकूल औद्योगिक नीति नहीं होने के कारण कुल मिलाकर देश में आर्थिक एवं औद्योगिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है पर इस स्थिति में भी वही एचईसी, देश का गर्व, सम्मान और अभिमान बढ़ा रहा है जिसके पास अपने अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को वेतन देने तक की राशि का अभाव है.

श्री तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार से Chandrayaan-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की गयी है उसको देखते हुए केन्द्र सरकार को एचईसी, मेकॉन जैसे उपक्रमों के सम्बन्ध में अविलंब सकारात्मक निर्णय लेना चाहिये और देश हित में औद्योगिक नीति का पुर्ननिर्धारण करना चाहिये जिससे मदर इंडस्ट्री कही जानेवाली एचईसी के साथ ही इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी एवं डिजाइनिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना झंडा गाड़ चुके मेकॉन जैसे उपक्रमों को नकारात्मकता और उपेक्षा का शिकार नहीं होना पड़े.

श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्र सरकार न केवल भारत के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के आधुनिकीकरण पर अपना पूरा ध्यान देगी बल्कि, प्रोफेशनलिज्म के स्तर पर संपूर्ण व्यावहारिकता का परिचय देते हुए अच्छे, कुशल, अनुभवी एवं ईमानदार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेगी क्योंकि आज इन्ही कारणों से रांची एवं झारखण्ड सहित अन्य स्थानों पर अवस्थित भारत सरकार के अनेक सार्वजनिक उपक्रमों को उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है और वे बहुत ही नाजुक अवस्था से गुजर रहे हैं.

 

यह भी पढ़े: Tejashwi Yadav के इस्तीफे की मांग फिर तेज, क्या Nitish Kumar का ‘सुरक्षित निकास’ प्लान तैयार है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button