HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

JMM के वोटर्स है बांग्लादेशी घुसपैठिए, हेमंत सोरेन सरकार बचा रही है उन्हें- BJP

Ranchi: झारखंड में राजनीतिक माहौल गरमा गया है जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हेमंत सोरेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए जेएमएम के वोटर्स बन गए हैं और राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

BJP News: दीमक की तरह चट कर रहे हैं देश के संसाधनों को

अमर कुमार बाउरी ने कहा “हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. ये घुसपैठिए जो आज जेएमएम के मतदाता बन चुके हैं झारखंड और भारत के संसाधनों को दीमक की तरह चट कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि प्रदेश में घुसपैठियों का कोई मामला नहीं है लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार ने खुद हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर माना है कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं और उन्हें चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है.”

BJP News: खतरे में है आदिवासी

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में फंसी हुई है जिसके चलते वह आदिवासी अस्मिता को नजरअंदाज कर रही है. “बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रेम में डूबी इस सरकार को यह समझ नहीं आ रहा कि आदिवासी समुदाय का अस्तित्व खतरे में है. आदिवासियों के संसाधनों पर अब बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है.”

यह भी पढ़े: नीति आयोग की बैठक का CM Hemant Soren ने भी किया बहिष्कार

अमर बाउरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यही हालात बने रहे तो आने वाले समय में झारखंड के आदिवासियों की पहचान और उनके संसाधनों पर पूरी तरह से खतरा मंडराने लगेगा. भाजपा नेता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को तुष्टिकरण की राजनीति छोड़कर घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें राज्य से बाहर निकालने की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए ताकि झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान सुरक्षित रह सके.

यह भी पढ़े: CM Nitish Kumar ने NITI Aayog बैठक में भाग नहीं लिया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button