HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand Police Association के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

Ranchi: Jharkhand Police Association: दिनांक 31 मई 2023 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियुक्ति नियमावली (भर्ती पद्धति), 2016 को निरस्त किये जाने के निर्णय को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनके प्रति आभार जताया।

इस निर्णय से 1200 पुलिस कर्मियों का प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया: Jharkhand Police Association

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि कैबिनेट की बैठक में राज्य पुलिस अवर निरीक्षक सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियुक्ति नियमावली (भर्ती पद्धति), 2016 निरस्त किए जाने के फैसले से तमाम पुलिसकर्मी काफी खुश हैं। इस निर्णय से 1200 पुलिस कर्मियों का प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।

Jharkhand Police

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश एवं पुरानी पेंशन की सौगात दी है, इस हेतु तहे दिल से पूरी पुलिस एसोसिएशन आपको धन्यवाद देती है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 15 तारीख को आयोजित होने वाले पुलिस महाधिवेशन में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

Jharkhand Police Association: राज्य हित एवं जनहित से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे: CM

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिसकर्मियों के कई समस्याओं का निराकरण करने का काम किया है। राज्य पुलिस कर्मियों की मांगों पर उचित निर्णय लेते हुए पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मियों के भी चेहरे पर मुस्कान हो यह हमारी सरकार की सोच है। आने वाले समय में भी राज्य हित एवं जनहित से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

इस अवसर पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह, महामंत्री श्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश्वर पांडे, श्री अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: हज कमेटी के चेयरमैन Dr. Irfan Ansari कोलकाता मे लगातार अपनी पूरी टीम के साथ हाजियों को सेवा दे रहे हैं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button