Ranchi: झारखंड (Jharkhand News) के लातेहार जिले में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के बाद चतरा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. माओवादियों (एमसीसी) के साथ पुलिस मुठभेड़ जारी है।
#BREAKING: चतरा में नक्सली मुठभेड़ में गह्यल हुए CRPF जवान से मिलने रांची के MEDICA अस्पताल पहुंचे CRPF IG #chatra #naksali #naxal #chatranews pic.twitter.com/3kYkZbMGaU
— Jharkhand Crime (@jharkhand_crime) September 18, 2022
इसमें सीआरपीएफ के जवान चित्तरंजन को गोली लगी है. गंभीर हालत में उसे स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया, जहां से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद चतरा एसपी प्रतापपुर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
Jharkhand News: मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान चित्तरंजन शहीद
चतरा में सीआरपीएफ 190 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान पर निकली और पुलिस का प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी से मुठभेड़ हो गया. क्षेत्रीय समिति सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। प्रतापपुर-कुंडा थाना क्षेत्र के सिकिद बल्ही जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान चित्तरंजन को गोली मार दी गई है।
Jharkhand News: सीआरपीएफ 190 बटालियन और प्रतापपुर थाने की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी
गंभीर हालत में उसे स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर पुलिस तलाश अभियान में जुट गई थी। सीआरपीएफ 190 बटालियन और प्रतापपुर थाने की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी। इसमें थाना प्रभारी विनोद कुमार भी शामिल है। सूचना पाकर चतरा एसपी प्रतापपुर पहुंचे।
इससे पहले लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत के केदली टोला जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान राइफल समेत कई सामान बरामद किया गया।
Jharkhand News: लिस को जंगल में देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पेशरार पंचायत के केदली टोला में जेजेएमपी उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि केदली जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर विनोद कनौजिया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को जंगल में देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
315 बोर की एक राइफल मैगजीन, एक एसएलआर मैगजीन, कई बैग बरामद
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उग्रवादियों पर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस को भारी पड़ते देख उग्रवादी जंगल में भाग गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश गंजू समेत कई आतंकी शामिल थे. केंडली और पेचेगड़ा जंगल में पुलिस सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ के बाद 315 बोर की एक राइफल, चार सौ गोलियां, दो मोबाइल, चार पावर बैंक, 315 बोर की एक राइफल मैगजीन, एक एसएलआर मैगजीन, कई बैग, वर्दी और कई जरूरी सामान समेत दवाएं बरामद की गई हैं। और भी काफी चीजे बरामद हुई है।
यह भी पढ़े: RJD गठबंधन – बढ़ते अपराधिक मामले ने बिहार में नीतीश की छवि को कैसे प्रभावित किया?