Ranchi: Jharkhand News: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के द्वारा नियोजन नीति के खिलाफ आहूत झारखंड बंद का बुधवार को मिलाजुला असर देखने को मिला.
Student Organizations’ Jharkhand Bandh Call Against 60-40 Employment Policy Affects Life in Adityapur https://t.co/3KBE3sihn4
— Town Post (@townpostoffcl) April 19, 2023
Jharkhand News: बंद समर्थकों को देर शाम रिहा भी कर दिया गया
राज्य के साथ-साथ अन्य जिलों में आंशिक असर हुआ. झारखंड बन के चलते लंबी दूरी की बसें नहीं चली. दोपहर के पश्चात परिचालन को सुगम किया गया. उसके पश्चात शहरों में जनजीवन सामान्य रहा. पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 5 जिलों से 199 लोगों को गिरफ्त में लिया. बंद समर्थकों को देर शाम रिहा भी कर दिया गया.
Jharkhand News: लातेहार, पलामू, कोडरमा एवं गढ़वा में बंद बेअसर रहा
रांची जिला से 82, पाकुड़ से 48, चाईबासा से 19, जमशेदपुर से 41, बोकारो से 13 तथा धनबाद से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. रांची, धनबाद, चाईबासा, गिरिडीह, एवं जमशेदपुर सहित अन्य कई जिले के शहरी इलाकों में झारखंड का कोई खास असर नहीं देखने को मिला. लातेहार, पलामू, कोडरमा एवं गढ़वा में बंद बेअसर रहा. मुझे इन रामगढ़ में झारखंड में समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. रांची के मोराबादी मैदान में पुलिस ने लाठीचार्ज कर बंद समर्थकों को रोका.
Jharkhand News: रामगढ़ शहर में सुबह झारखंड बंद का असर देखा गया
रामगढ़ में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की आवाजाही बाधित करने कोशिश की. रामगढ़ में आंदोलनकारियों ने पटेल चौक, कुजू कोरिया, गोला डीवीसी चौक, आरा चेक पोस्ट, रांची पतरातु मुख्य मार्ग एवं घाटी पर रोड जाम कर दिया था. रामगढ़ शहर में सुबह झारखंड बंद का असर देखा गया. कुठार चौक पर पुलिस पर पथराव हुआ एवं झारखंड बंध संबंधित महिलाओं को हटाने के लिए महिला पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
बोकारो में सुबह 5:38 बजे एनएच-32 स्थित तलगड़िया मोड जाम किया. लगभग 12:40 बजे फिर से एनएच-32 स्थित आईटीआई मोर चास में सड़क के दोनों लेन पर टायर जला यातायात की आवाजाही रोकी गई. एनएच-23 पेटरवार-तेनुचौक लगभग 2 घंटे तक चक्का जाम किया गया वही बंद आंदोलनकारियों को पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे