Ranchi: आज हूल दिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JCC) के तत्वावधान में सिद्धो कान्हू पार्क मोरहाबादी, रांची में संथाल हूल के क्रांति वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, विधायक बिक्सल कोंगाडी, भूषण बाड़ा, नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, रमा खलखो, डॉ राकेश किरण महतो, गजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, बेलस तिर्की, सुरेश बैठा, निरंजन पासवान, राजेश चन्द्र राजू, रमाकांत सिंह, छोटू सिंह ,अख्तर अली, उमर खान, राजकुमार नागवंशी, सुभाष नाग, गोपी लाल, मुन्ना भाई आदि ने सिद्धो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन वीर सपूतों को नमन किया।
भारत सरकार के जवान विरोधी योजना “अग्नीपथ” के विरोध में झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री @AbhijitRajINC के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष विशाल महाधरना आयोजित कर प्रदर्शन किया गया…@Allavaru@srinivasiyc @avinashpandeinc @Alamgircongress @DeenbandhuAlwar @IYC pic.twitter.com/iUGgCn3O31
— Jharkhand Youth Congress (@IYCJharkhand) June 30, 2022
JCC: 150 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान के लिए संघर्ष का बिगूल फूंका था
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की ने कहा कि झारखंड के महान सपूत सिद्धू-कान्हू एवं चांद-भैरव ने 150 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान के लिए संघर्ष का बिगूल फूंका था, जो सबसे अधिक संगठित और सशक्त आन्दोलन था जो संथाली अपनी माट्टी के खातिर कुर्बान होने को तैयार हो गए। एक छोटे से गांव से शुरू हुआ हूल से पूरे संथाल में उर्जा का संचार हुआ, जो हुल दिवस के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़े: केसीसी बना किसानों के लिए वरदान, खेती की राह हुई आसान