HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

5वर्षों में राज्य में कितने बलात्कारियों को हुई सजा: Geeta Kora

सर्वाधिक आदिवासी और दलित बहन बेटियां ही हैं पीड़ित

Ranchi: पूर्व सांसद एवम भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता Geeta Kora ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की बहन बेटियों पर लगातार खतरे बढ़ रहे।

बेटियां आज असुरक्षित हैं, और अपराधी बेलगाम हैं- Geeta Kora

कहा कि पिछले 5वर्षों में राज्य में 7000से अधिक दुष्कर्म और बलात्कार की घटनाएं राज्य सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। जिसमे अधिकांश घटनाएं आदिवासी दलित समाज की बहन बेटियों के साथ घटी है।

कहा कि चाहे रूपा तिर्की की संदेहास्पद हत्या हो,या रुबिका पहाड़िया को 52 टुकड़ों में काट कर फेंकना।अपने घर में सोई अंकिता पर पेट्रोल डाल कर उसे जलाकर मारना,और दरोगा संध्या टोपनो को गो तस्करों के द्वारा ट्रक से कुचलकर मार देना। ऐसे हजारों जघन्य अपराध पिछले 5वर्षों में राज्य की महिलाओं की स्थिति को बताते हैं।

हेमंत सरकार के लिए बेटियों की इज्जत नहीं वोट बैंक प्रिय है- Geeta Kora

कहा कि सबसे बड़ी दुर्भाग्य जनक स्थिति है कि हेमंत सरकार अपराध का भी तुष्टिकरण कर रही। हेमंत सरकार के लिए बेटियों की इज्जत नहीं वोट बैंक प्रिय है।

कहा कि मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए कि अबतक कितने बलात्कारियों को राज्य सरकार ने सजा दिलाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में कितने मामले लंबित हैं।

यह भी पढ़े: CM Hemant Soren से जिला परिषद अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

कहा कि राज्य की बेटियां हेमंत सरकार के कुर्सी मोह को जान चुकी है। इन्हे बेटियों के सम्मान से कुछ भी लेना देना नही है।

यह भी पढ़े: झारखंड में भ्रष्टाचार की अति और अन्याय की पराकाष्ठा है: Shivraj Singh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button