रांची, 02 नवंबर: भारतीय महिला Hockey टीम ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में गुरुवार को कोरिया को 5-0 से हरा दिया और अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली।
India outshine #Japan 2-1 to record 4th consecutive victory at #Jharkhand Women’s #AsianChampionsTrophy#Hockey #vannewsagency https://t.co/xgNkeCanxg pic.twitter.com/UwaGfXlowH
— VAN NEWS AGENCY (@vannewsagency) November 1, 2023
Hockey: नेहा ने 60वें मिनट में पांचवां गोल दागा
मेजबान भारत के लिए सलीमा टेटे ने छठे और 36वें मिनट में जबकि नवनीत कौर ने भी 36वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। वहीं, नेहा ने 60वें मिनट में पांचवां गोल दागा।
भारत ने पांच मैचों में लगातार पांच जीत के साथ 15 अंक लेकर अंकतालिका में नंबर वन पर रहकर ग्रुप चरण में अपने अभियान को समाप्त किया।
Hockey: सेमीफाइनल में अब भारत का सामना कोरिया से
भारत के अलावा चीन, जापान और कोरिया की टीमें भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना कोरिया से जबकि जापान के सामने चीन की चुनौती होगी।
इससे पहले दिन के पहले मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हरा दिया। मलेशिया के लिए नूर मोहम्मद ने 25वें और नूर यूसैनी ने 52वें मिनट में गोल दागे।
Hockey: थाईलैंड को पांच मैचों में एक में भी जीत नसीब नहीं हुई
वहीं, दूसरे मैच में चीन ने जापान को 1-0 से मात दे दी। चीन के लिए एकमात्र गोल बिंगफेंग जियू के स्टिक के आठवें मिनट में आया। चीन ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ नौ अंक लेकर लीग चरण का समापन किया। थाईलैंड को पांच मैचों में एक में भी जीत नसीब नहीं हुई और पांचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
मलेशिया पांच मैचों में एक जीत, एक ड्रॉ और तीन हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें नंबर के साथ लीग चरण का समापन किया। मलेशिया और थाईलैंड सेमीफाइनल में जगह नहीं पाई और बाहर हो गई।
Hockey: लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी
राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है। भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन