HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

13-07: Hemant government’s health system is in bad condition: BJP

Ranchi:राज्य में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था एवं बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर झारखंड BJP के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर कड़ा प्रहार किया है।

आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बैसाखी के सहारे चल रही है। पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होने के कारण राज्य की तमाम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था खाट पर आ गई है: BJP

अमित कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी जिलों को छोड़िए जब मुख्यमंत्री के गृह जिले साहिबगंज में ही मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है। गत दिनों एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज को उनके परिजन खटिया पर टांग कर अस्पताल ले जाना पड़ा । इससे यह स्पष्ट हो गया है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था खाट पर आ गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झारखण्ड की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है धनबाद में 26 स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 14. 43 करोड़ की राशि देने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में राज्य सरकार रोड़ा बनकर खड़ी है। जिसके कारण स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है।

रिम्स में मरीजों को ब्लड के लिए दर-दर भटकने के बाद भी ब्लड नहीं मिल रहा है: BJP

उन्होंने राज्य की गरीब जनता की सेवा के लिए बने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बदहाली और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रिम्स में मरीजों को ब्लड के लिए दर-दर भटकने के बाद भी ब्लड नहीं मिल रहा है । जिसके कारण मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो गया है।

BJP

उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीबों के इलाज के लिए सबसे बड़े महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजनाके तहत जो गरीबों के लिए इलाज के लिए प्रतिवर्ष ₹500000 देती है,उसमें भी राज्य सरकार की हेमंत सरकार अपने हिस्से की राशि प्राइवेट अस्पतालों को नहीं दे रही है,जिसके कारण राज्य की गरीब जनता अपना निशुल्क इलाज राज्य के अच्छे एवं प्राइवेट अस्पतालों में नहीं करा पा रही है।

इससे राज्य की सवा तीन करोड़ जनता राज्य सरकार की बदहाल एवं लचर व्यवस्था से खासे नाराज दिख रही है।

जुमलेबाज एवं धोखेबाज राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी: BJP

कहा कि राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यस्था से परेशान राज्य की जनता आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी और इस झूठी, फरेबी,जुमलेबाज एवं धोखेबाज राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।

 

 

यह भी पढ़े: Tabrez Ansari Lynching मामले में सभी 10 दोषियों को 10 साल की सज़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button