Ranchi: माननीय राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन और माननीय CM श्री हेमन्त सोरेन ने सीआरपीएफ कैंप, धुर्वा, रांची में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पश्चिमी सिंहभूम के हाथीबुरु में सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए IED विस्फोट में @crpfindia -94 बटालियन के शहीद जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर राज्यपाल श्री @CPRGuv एवं मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/r5W5ZWjuIO
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 17, 2023
शहीदों के परिवार के साथ सरकार सदैव रहेगी: CM Hemant Soren
माननीय राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार सदैव रहेगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।
ज्ञात हो कि सीआरपीएफ- 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी का पैतृक आवास गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित तोरियाडीह गांव में है। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो छोटे-छोटे पुत्र तथा एक भाई है।
यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto