HeadlinesJharkhandNationalStatesTrending

GOAL प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह

गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जी-टी-एस-ई-)

Hazaribagh: GOAL: हज़ारीबाग़ जोन का सम्मान समारोह, हज़ारीबाग़ के बिरसा मुंडा टाउन हॉल, नवाबगंज, हज़ारीबाग़ में आज दिनांक 9 जनवरी को सम्पन्न हुआ। हज़ारीबाग़ जोन से सभी क्वालीफाईड और अवार्ड विनर्स स्टूडेंट के लिए यह आयोजित किया गया था।

GOAL: पिछले 14 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन 6 राज्यों में किया जाता रहा है

विदित है कि गोल संस्थान 26 वर्षों का अपना सफर इस वर्ष तय किया है। पिछले 14 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन 6 राज्यों में किया जाता रहा है। जिसमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। जी-टी-एस-ई- 2023 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहाँ 40, 000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया वहीं मेन एग्जाम में लगभग 8340 छात्र क्वालीफाई किये थे। सेमिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया वहीं जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है।

GOAL: स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं

गोल संस्थान के फाउंडर एम. डी . श्री बिपिन सिंह का कहना है कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं। सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 13 वर्षों में जी-टी-एस-ई- में सफल हुए हजारों छात्रों ने नीट, जे-ई-ई-, आई-आई-टी-, सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। करियर काउंसिलिंग की विशेष सुविधा वेबिनार के माध्यम से गोल से प्राप्त किया जा सकता है।

सभी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी-टी-एस-ई- में सफलता प्राप्त किया है।

श्री बिपिन सिंह छात्रें को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी-टी-एस-ई- परीक्षा गोल संस्थान का (सी-एस-आर-) प्रोग्राम है जो विगत 1३ वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है।

GOAL Institute

GOAL के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन

गोल धनबाद के सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि वैसे छात्र जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी-टी-एस-ई- के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमीशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्रों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

गोल के आर एंड डी हेड आनंद वत्स ने गोल संस्थान की पूरी टीम को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया। गोल संस्थान ने मीडिया पार्टनर, भारत की अग्रणी समाचार पत्र प्रभात खबर के साथ पूरे झारखंड के 24 जिलों में जी-टी-एस-ई- 2023 को आयोजित किया था।

इन्हें मिला टैब – वर्ग 6 के अभिनव कुमार, वर्ग 7वीं के श्वेता, वर्ग 8वीं के शौनक, वर्ग 9वीं के जूही कुमारी, वर्ग 10वीं के मोहम्मद आशिफ। इन्हें मिला कलाई घड़ी – वर्ग 6 के मोहित सिंह, प्रदीप कुमार, वर्ग 7वीं के पुष्प रंजन, मंशा राज, वर्ग 8वीं के हर्ष आनंद, नीतीश कुमार, वर्ग 9वीं के वैष्णवी कुमारी, अंकिता, वर्ग 10वीं के दीपांशु कुमार, प्रीति कुमारी।

इन्हें मिला बैग – वर्ग 6ठी के सत्यम राज, शिवम कुमार यादव, हर्षिका सोनी, अर्चना, विजय कुमार, नंदनी कुमारी, प्रजीत कुमार, वर्ग 7वीं के दिनकर कुमार भारती, नमन लायक, आशीष कुमार, श्वेता, उत्तम, हर्ष कुमार, आशीष कुमार, वर्ग 8वीं के हर्ष, नैतिक कुमार, मोहित राज, कुमार सूरज, मुकुल देव कुमार, श्वेता, स्मृति रानी, वर्ग 9वीं के सुधांशु कुमार, अक्षय कुमार, ऋषभ राज सुमन, सोनी कुमारी, रोशन कुमार, अमन राज, स्नेहा सिन्हा, वर्ग 10वीं के अभिनव सिंह, रौशन कुमार, सपना कुमारी, कोमल कुमारी, अंकिता गुप्ता, शिवम कुमार, अंबिका कुमारी।

इस समारोह का संचालन गोल रांची के सेंटर हेड अभिशेकजी ने किया तथा गोल रांची से कालीजी, शुभम, हिमांशु, रंजित तथा अन्य पदाधिकारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा योगदान किया। वैसे सभी सफल छात्र जो आज के सेमिनार में अनुपस्थित थे वो गोल संस्थान के रांची ऑफिस से अपना पुरस्कार एवं सर्टीफिकेट जा कर ले सकते हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: PM Modi 13 जनवरी को बिहार से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button