G20 की बैठक में शामिल होने देर शाम की फ़्लाइट से कई डेलिगेटस राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुँचे

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत भी राँची पहुँचे ,G20 की बैठक में होंगे शामिल

Ranchi: G20 की बैठक में शामिल होने के लिए सऊदी अरब से डॉ एमन मोहम्मद अल्हूजिमि,यूके से श्री पीयर्स पुरडे और श्री सुनील कुमार, फ़्रांस से श्री डयडियर रोबिसोन,तुर्की से तस्लीम गुलिस ,यूएई से श्रीमती अमेल ऐब्डाला मोहम्मद , मिस बुथैनि अलबस्तकी और इंडोनेशिया से श्री ऑल्ड्रिन हेरवानेय सहित आईएसए से श्री सबा कलाम, आईआईटी मद्रास के प्रो पद्मश्री डॉ अशोक झुनझुनवाला, डीबीटी के सचिव श्री एस चंद्रशेखर , डीएसआईआर एंड डीजी सीएसआईआर के सचिव डॉ एन कलैसेलवी भी राँची पहुँचे।

Dr V.K Saraswat at Birsa Munda Airport

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत भी राँची पहुँच चुके हैं .G20 की बैठक में शामिल होंगे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?

 

Exit mobile version