Ranchi: Furqan Ansari: देर रात झारखंड कांग्रेस के ज़िला अध्यक्षों की नयी सूची जारी होते ही घमासान मच गया।प्रदेश के किसी भी ज़िला में अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष नहीं होने से पूर्व सांसद नाराज़ हो गए।
आज तड़के सुबह झारखंड के क़द्दावर नेता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी नाराज़गी ज़ाहिर करने सीधा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकाअर्जुन से मिलने पहुँच गए।
Furqan Ansari: अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी राज्य में लगभग 18% है
सूत्रों के अनुसार श्री अंसारी ने राज्य में पार्टी की स्थिति से अवगत कराया।कहा कि जिस अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी राज्य में लगभग 18% है,उस समुदाय को लगातार हासिए पर धकेलने का काम किया जा रहा है।जिसका ताज़ा उदाहरण ज़िला अध्यक्ष की सूची है।राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए इस समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।लेकिन आज पार्टी की ओर से निराश किया जा रहा है।
तमाम बातों को सुनने के बाद श्री खड़गे ने संज्ञान लिया एवं आश्वासन दिया की जल्द हि इस पर निर्णय लिया जाएगा एवं राज्य में कांग्रेस पार्टी में सभी समुदाय की भागीदारी सुनिश्चहित की जाएगी।
यह भी पढे: 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित