TrendingHeadlinesJharkhandPoliticsStates

CM के निर्देश पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा पर किया जा रहा फोकस

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल में विकास कार्यों को दी जा रही गति

Ranchi: CM हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में विगत ढाई वर्षों से लगातार विकास कार्य को गति दी जा रही है। करीब दो वर्ष कोरोना संक्रमण को राज्यवासियों ने झेला है।

जीवन और जीविका दोनों को संरक्षित करने का कार्य राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक किया, जिसकी सराहना देशभर में हुई। इस दौरान सरकार ने विकास कार्यों पर भी ध्यान दिया, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल, राँची अन्तर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर सकीं।

 

CM: कल्याण छात्रावास पर ध्यान

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के रांची, गुमला, खूंटी एवं सिमडेगा जिला अन्तर्गत कुल 94 छात्रावास हैं। इनमें में कुछ छात्रावास की स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्य शुरू किया गया। वर्तमान में चार कल्याण छात्रावासों की मरम्मत / जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।13 कल्याण छात्रावासों की मरम्मत प्रगति पर है। जरूरत के अनुसार नए छात्रावासों के निर्माण की कार्ययोजना पर सरकार कार्य कर रही है।

CM: पेयजल एवं स्वच्छता में लक्ष्य के करीब

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के राँची जिले में मोटा पाईप लाईन बिछाने के कुल 79388 मीटर के लक्ष्य के विरुद्ध 77897 मीटर तक का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार पतला पाईप लाईन बिछाने के कुल 235643 मीटर लक्ष्य के विरुद्ध 233955 मीटर लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।

घर-घर में पेयजल कनेक्शन के कुल 50000 लक्ष्य के विरुद्ध 19000 तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुमला जिला अन्तर्गत घरेलु स्तर पर कार्यात्मक नल से जल की सुविधा योजना के तहत कुल लक्ष्य 182088 के विरुद्ध 33144 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार सिमडेगा जिला अन्तर्गत घरेलु स्तर पर कार्यात्मक नल से जल की सुविधा योजना के तहत कुल प्राप्त लक्ष्य 81995 के विरुद्ध 39918 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

CM: स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सरकार

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के रांची जिला में आयुष्मान भारत अन्तर्गत कुल 58253 लाभुक लाभान्वित हुए, जिसपर 25.92 करोड़ रुपये खर्च किये गये। राँची जिला में ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कुल 3 करोड़ प्राप्त आवंटन के विरुद्ध 2.37 करोड़ रुपये खर्च किया गया है, जिसमें रोगियों की संख्या 71 है। इसी प्रकार गुमला में आयुष्मान भारत अन्तर्गत 10898 लाभुक द्वारा दावा किया गया है, जिसमें 6.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। गुमला जिला में ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कुल 1.5 करोड़ प्राप्त आवंटन के विरुद्ध 46.64 लाख रुपये खर्च किया गया है, जिसमें रोगियों की संख्या 14 है।

शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल, रांची में कुल 80 स्कूल आदर्श विद्यालय के रूप में चिह्नित किये गये हैं, जिसमें राँची जिला में 5 आदर्श विद्यालय पूर्ण कर लिया गया है तथा 2 आदर्श विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत रांची में कुल 29588 लाभुकों को, गुमला जिले में 97107 लाभुकों को, लोहरदगा जिले में 28704 लाभुकों को, सिमडेगा जिले में 153198 लाभुकों को एवं खूंटी जिले में 134531 लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: अंग्रेज भी हारा था मोदी भी हारेगा- राजेश ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button