Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में भूतपूर्व सैनिक श्री पोदना बालमुचू ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से झारखण्ड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में भूतपूर्व सैनिक श्री पोदना बालमुचू ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/7qdYce7qgK
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) March 13, 2023
वर्ष 1971 युद्ध में लड़ते हुए मुझे गोली लगी थी और मैं गंभीर रूप से घायल हुआ था: पोदना बालमुचू
CM श्री हेमन्त सोरेन से उन्होंने भारत सरकार के आदेशानुसार वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में घायल सैनिक को 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं अभी तक नहीं दिए जाने संबंधी बातों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिक श्री पोदना बालमुचू ने कहा कि वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में लड़ते हुए मुझे गोली लगी थी और मैं गंभीर रूप से घायल हुआ था।
अतएव युद्ध में घायल हुए सैनिकों को भारत सरकार द्वारा शौर्य पुरस्कार स्वरूप 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने संबंधी लिखित आदेश दिया गया, परंतु मैं आज तक इन सुविधाओं से वंचित हूं। मैं 80 वर्ष का हो चुका हूं तथा उम्र के आखिरी पड़ाव पर हूं।
राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भूतपूर्व सैनिक श्री पोदना बालमुचू की बातों को आत्मीयता से सुना तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उनकी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया। मौके पर मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री श्री बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।