हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीतियों के कारण राज्य में तोड़े जा रहे हिंदू मंदिर,देवी देवता की मूर्तियां: Aditya Sahu

हेमंत सरकार में देवी देवता भी सुरक्षित नहीं

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री एवम सांसद Aditya Sahu के नेतृत्व में भाजपा नेतागण ने आज मांडर के मुरमा गांव का दौरा किया जहां बीती रात अपराधियों के द्वारा मंदिर को तोड़कर देवी की पिंड सहित शिव लिंग,एवम हनुमान जी की प्रतिमा को टुकड़ों टुकड़ों में क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

श्री साहू के साथ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारी एवम पूर्व विधायक रामकुमार पाहन,भाजपा रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सन्नी टोप्पो ,कमलेश राम , मादी उरांव सहित अन्य शामिल हैं।

श्री साहू ने टूटे मंदिर एवम देवी देवता की प्रतिमाओं को भी देखा तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। श्री साहू ने मौके पर रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक से बात कर ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की ,तीव्र भर्त्सना की तथा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने और सख्त सजा देने की मांग की।

यह सब राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है: Aditya Sahu

श्री साहू ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है सनातन संस्कृति पर हमले हो रहे। राज्य में लगातार मंदिर और हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा। यह सब राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है। राज्य सरकार वोट बैंक के खातिर समुदाय विशेष के ऐसे अराजक तत्वों,अपराधियों को संरक्षण दे रही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंदू पर्व त्योहारों पर प्रतिबंध लगती है।कभी पंडाल बनाने, कभी बाजा नही बजाने ,कभी मूर्तियों के आकार को छोटा करने जैसे निर्देश सरकारी स्तर पर जारी किए जाते हैं।

इंडी एलायंस की सरकारें सनातन संस्कृति की विरोधी सरकारें हैं: Aditya Sahu

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष रांची मेन रोड में हनुमान मंदिर में घटी घटना पर राज्य सरकार का रवैया तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। आज तक अपराधी बेखौफ हैं। इंडी एलायंस की सरकारें सनातन संस्कृति की विरोधी सरकारें हैं। और सुनियोजित षड्यंत्र के तहत इनके शासन में सनातन मंदिरों पर हमले हो रहे,मूर्तियां तोडी जा रही,विद्यालयों में प्रार्थना पद्धति बदले जा रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों का भी सांप्रदायीकरण कर रही है।

कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा बड़े आंदोलन को बाध्य होगी: Aditya Sahu

कहा कि भाजपा सनातन संस्कृति पर हो रहे हमले,मंदिरों पर हो रहे हमले,मूर्तियों को तोड़ा जाना ,को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto

 

Exit mobile version