Ranchi: Bandhu Tirkey: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि यदि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड के सबसे ज्वलंत जमीनी मुद्दे और ज़मीन घोटाले की जाँच में अपना हाथ डाला है तो उसे जमीनी स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते के साथ-साथ दोषियों एवं इससे जुड़े अपराधी तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ना चाहिये.
घोटाले का सबसे ज्यादा खामियाजा झारखण्ड के आदिवासियोंएवं मूलवासियों को ही भुगतना पड़ा है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि ईडी को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के परन्तु पारदर्शिता के साथ अपनी जाँच-पड़ताल करनी चाहिये. झारखण्ड के गठन के बाद इस प्रकृति प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीन घोटाले ही हुए हैं और इसका सबसे ज्यादा खामियाजा झारखण्ड के आदिवासियोंएवं मूलवासियों को ही भुगतना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि यदि जमीन के मामले में हुए सभी घोटालों की तह तक जाया जाये तो अनेक सफेदपोशों पर उसकी छाया पड़ेगी लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिना किसी पूर्वाग्रह के पारदर्शिता के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये.
जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही पूरी तरीके से निष्पक्षता के साथ होगी: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि विशेष रूप से छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिये और सभी दोषियों को पकड़ा जाना चाहिये. चाहे वह किसी भी पद पर बैठे हुए हों. कांग्रेस नेता ने भरोसा जताया कि जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही पूरी तरीके से निष्पक्षता के साथ होगी और उसका सकारात्मक परिणाम भी जल्द ही नजर आयेगा.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे