Ranchi: बुधवार को ED ने बताया कि झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के एक पूर्व चीफ इंजीनियर की 39 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के अंतर्गत कुर्क किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (#ED) ने झारखंड (#Jharkhand) सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम (#BirendraRam) की 39.28 करोड़ की संपत्तियां बुधवार को जब्त कर ली। बीरेंद्र पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। pic.twitter.com/oYgc9yo5rm
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 19, 2023
जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली के पॉश इलाकों में एक फार्महाउस एवं दो फ्लैट जमशेदपुर में एक बंगला तथा कुछ भूखंड सम्मिलित है. संगी एजेंसी ने एक बयान में बताया है कि अधिकारी विरेंद्र कुमार राम एवं उनके परिजनों की इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत एक स्थाई आदेश जारी किया गया.
ED News: आरोपित मुख्य अभियंता को फरवरी में किया गया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के रांची एवं जमशेदपुर, दिल्ली एवं बिहार में उनके तथा उनसे जुड़े हुए जब हम पर भी छापों के पश्चात इस वर्ष फरवरी में होने गिरफ्त में ले लिया गया था. इस केस में उनके चचेरे भाई आलोक रंजन को भी अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था तथा वह दोनों न्यायिक हिरासत में है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के चलते लगभग 40 लाख रुपए नगद, 7 लग्जरी वाहन एवं 1.51 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण जब्त किए गए थे.
ED Raid: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी एवं साकेत में फ्लैट एवं फार्महाउस जब्त
ED का कहना है कि कुर्क की गई संपत्तियों में 39 करोड़ की चल एवं अचल संपत्ति सम्मिलित है. जिसमें दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी एवं साकेत में एक फ्लैट तथा एक फार्महाउस और साथ ही जमशेदपुर में एक डुप्लेक्स बंगला कुछ भूखंड सम्मिलित है.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे