क्या Aishwarya ने छोड़ दिया ससुराल? तलाक की खबरों के बीच करीबी का खुलासा
admin
Mumbai: Aishwarya Rai तथा अभिषेक बच्चन के बीच अनबन होने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. कुछ दिनों से इस दंपति जोड़ा के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबर से दोनों चर्चा में है.
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan put separation rumours to rest as they attend Ambani school event together; fans react https://t.co/VtLKJTmEhv
Aishwarya Rai: अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया
बीते कुछ दिनों मैं यह खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है वहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या तू के बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र नहीं है बताया कि ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता अब एक नाजुक मोड़ पर है. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार यानी जलसा छोड़ दिया है. अभिनेत्री अब अपना वक्त अपनी मां एवं वचन परिवार के बीच बांटती है. मैंने यह जा रहा है कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कई समस्याएं हैं और इसके साथ ही दोनों ने कई समय से अपनी आपसी मतभेदों को सुलझाया नहीं और दोनों में बातचीत भी कम होती है.
यह भी कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ने पति एवं बेटे होने के नाते अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई है. वे आधिकारिक रूप से फिलहाल कोई बड़ा खुलासा करने से बचना चाहते हैं.
Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी की अंगूठी भी निकाल दी
वही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी फैल रही है कि अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी की अंगूठी भी निकाल दी अभिनेता अभिषेक बच्चन को कभी अपनी शादी की रिंग के बिना नहीं देखा गया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ रहते हुए 16 वर्ष बीत गए हैं वही ऐश्वर्या राय के जलसा छोड़ने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
वही हाल ही में डी आर्चीज मूवी इवेंट में ऐश्वर्या राय पूरे बच्चन परिवार के साथ इवेंट में दिखाई दी थी जहां ऐश्वर्या को भतीजे अगस्त्य नंद के लिए हूटिंग करते हुए भी देखा गया.