BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Dhirendra Shastri: 300 जवानों की सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर दरबार,

Patna: पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम वाले बाबा का दरबार लग नहीं जा रहा है। बिहार में पंडित Dhirendra Shastri के आगमन को लेकर सियासत गर्म आए हुए है।

एक तरफ बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने चैलेंज दे दी है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी सत्ता पक्ष को ललकारा है। दोनों तरफ से राजनीतिक बयानबाजी चालू है। इसी दौरान अब बागेश्वर धाम सरकार के आगमन की दिनांक करीब हो चुकी है। पटना के नौबतपुर के इस आयोजन में तकरीबन 300 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। जबकि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी।

कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा

13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर के तरह गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर प्रस्तावित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेवारी तकरीबन 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों संभालेंगे। 12 मई कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का भी शुभारंभ होगा।

Dhirendra Shastri Event: 7500 कलश का निर्माण

कलश यात्रा में 7500 महिलाएं शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि 7500 कलश का निर्माण हो चुका है। जिसके रंग रोगन का काम भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पंडाल, मंच, लंगर, टेंट और पार्किंग, अस्थाई शौचालय एवं पेयजल के लिए चापाकल का भी निर्माण किया जा रहा है।

Dhirendra Shastri के दरबार में 300 जवानों की तैनाती

पटना के नौबतपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि तकरीबन 300 पुलिस बल की मांग जिला प्रशासन से की गई है। जिन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी करेंगे। वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सिक्योरिटी में उनके साथ रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी संभालेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: चेन स्नैचरों को संसाद सुशिल सिंह ने पीछा कर पकड़ा , 3 गिरफ्तार, 1 सोने की चेन बरामद

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button