HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण एवं समिति की मांगो को पूरा करना होगा, वरना किया जाएगा संघर्ष- Amba Prasad

घोषणा: एक महीने के भीतर तीन–तीन सौ विस्थापित प्रभावित लोगों को अलग अलग चरण में बाहरी कामगार के स्थान में रोजगार से जोड़ा जाएगा

Badkagaon- Amba Prasad: कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के तत्वाधान में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से एक अहम बैठक दिन शुक्रवार को बड़कागांव प्रखंड सभागार में आहुत हुई।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक सह समिति की संरक्षक सुश्री अंबा प्रसाद, उपायुक्त हजारीबाग द्वारा नामित प्रतिनिधि अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एनटीपीसी के अधिकारी अमित अस्थाना, प्रशांत सिंह एवं त्रिवेणी कंपनी के उत्तम झा, मयूर सिंह, मुखियागण सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

75% स्थानीय लोगों को रोजगार पहल की जाएगी: Amba Prasad

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे ने की। विधायक अंबा प्रसाद द्वारा स्थानीय विस्थापित प्रभावित को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करने की मांग की, जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रशांत सिंह ने बताया कि कुल 2800 परियोजना प्रभावित लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है और लगभग 519 हजारीबाग एवं 700 लोग राज्य के बाहर के कर्मी कार्य कर रहे हैं। वही उत्तम झा ने कहा कि 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार का जो आदेश है, उस पर पहल की जाएगी।

सर्वप्रथम विस्थापित पंचायत के स्किल्ड एवं सेमी स्किल्ड रैयतों को रोजगार…: Amba Prasad

विधायक ने कहा की स्थानीय विस्थापित प्रभावित लोगों को रोजगार में 80 प्रतिशत प्राथमिकता प्रदान किया जाए जिस पर कंपनी प्रबंधन ने विधायक को आस्वस्त किया कि स्थानीय विस्थापितों को भीटीसी ट्रेनिंग करवा कर कंपनी में रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और इस कड़ी में बाहरी कामगारों को रिप्लेस करने की शुरुआत की जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि सर्वप्रथम विस्थापित पंचायत के स्किल्ड एवं सेमी स्किल्ड रैयतों को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी ।

amba prasad

300 लोगों को रोजगार…..: Amba Prasad

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आगामी एक महीने में 300 लोगों को रोजगार से जोड़ने की शुरुआत की जाएगी जिसे 3 महीने की वीटीसी ट्रेनिंग के बाद नियुक्त किया जाएगा। वहीं अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दर मजदूरों को देना है और इस संबंध में कंपनी प्रबंधन सूची उपलब्ध कराया जाय साथ ही विस्थापितों का रोजगार हेतु चयन एवं सत्यापन जिला कमेटी द्वारा किया जाएगा ।

कार्यरत महिलाओं को हटा दिए जाने के मामले पर भी विचार विमर्श किया गया: Amba Prasad

अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने बताया कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर प्राप्त हो इसके लिए समिति की देखरेख में कार्य की जाती है जिसमें जिला प्रशासन एवं कंपनी के अधिकारी की सहभागिता होती है। विधायक अंबा प्रसाद ने विस्थापित ग्रामीणों की ओर से कहा कि कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति की जो मांगे हैं उसे पूरा करना होगा वरना उनकी जायज मांगो को पूरा करना होगा। इस दौरान त्रिवेणी अप्रैल्स कंपनी में कार्यरत महिलाओं को हटा दिए जाने के मामले पर भी विचार विमर्श किया गया।

amba prasad

कंपनी का अधिकारियों ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया: Amba Prasad

कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के मांगों को बिंदुवार समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा रखा गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रदूषण, सड़क दुर्घटना, ट्रैफिक जाम संबंधित मामलों को बैठक में रखा जिस पर कंपनी का अधिकारियों ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

मौके पर मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे एनटीपीसी की ओर से अमित अस्थाना,प्रशांत सिंह, त्रिवेणी सैनिक कंपनी से उत्तम झा, मयूर सिंह, समिति के अध्यक्ष मोहम्मद फयुम, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, मुख्य संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, सुरेश महतो, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, मुखिया मोहम्मद इलियास, प्रभु महतो, अनिकेत नायक, तकरीमुल्लाह खान, पूर्व मुखिया दीपक दास, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम,

रितेश ठाकुर,शमीम अहमद,रियासत हसन,निर्मल राम,नेमधारी राम, पदुम साव, चंद्रिका प्रसाद, सिकंदर साव,बबलू कुमार,अब्दुल जब्बार, कुलेश्वर राम, राजेश रजक,मनोज विश्वकर्मा, प्रेम यादव, मशकुर आलम, कामेश्वर सिंह, मोहम्मद इब्राहिम, रोहित सिंह, बबीता देवी, माला देवी, मीनाक्षी देवी, संगीता देवी,जमाल सगीर सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button