
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने आज राज्यसभा में अतारांकित सवाल के माध्यम से राज्य में खनिजों के अवैध उत्खनन का मामला उठाया।
राज्यसभा में दीपक प्रकाश ने उठाया झारखंड में कोयले के अवैध उत्खनन का मुद्दा, केन्द्रीय मंत्री ने जवाब में कही ये बातhttps://t.co/yMtVDES0cq#rajysabhanews #JharkhandNews @HemantSorenJMM @BJP4Jharkhand @JmmJharkhand @samacharplusjb
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 15, 2023
श्री प्रकाश ने पूछा कि विगत तीन वर्षों में झारखंड राज्य में बड़े एवम छोटे खनिजों के अवैध खनन से संबंधित कुल कितने मामले सामने आए हैं और उन पर क्या कारवाई हुई है।
अवैध खनन पर नियंत्रण राज्य सरकार के प्रशासनिक क्षेत्र में आता है: Deepak Prakash
सदन में सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय खान,कोयला एवम संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि अवैध खनन पर नियंत्रण राज्य सरकार के प्रशासनिक क्षेत्र में आता है।
राज्य सरकार खान खनिज (विकास और विनिमियन) अधिनियम 1957की धारा 23ग के अनुसार राजपत्र में अधिसूचना जारी कर ऐसे नियम बना सकती है।
1247 मामलों पर एफ आई आर दर्ज कराए गए हैं जबकि जुर्माने के रूप में 1062.88 लाख रुपए की वसूली हुई है: Deepak Prakash
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने दो वर्षों 2019..20एवम 21..22 के जो आंकड़े उपलब्ध कराए हैं उसके अनुसार दो वर्षों में राज्य में अवैध उत्खनन के 4952मामले प्रकाश में आए हैं जिसमे 1247 मामलों पर एफ आई आर दर्ज कराए गए हैं जबकि जुर्माने के रूप में 1062.88लाख रुपए की वसूली हुई है।
इस संबंध में न्यायालय में दायर किए गए मामलों की संख्या 958है।
श्री जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2020..21 केलिए कोई भी तिमाही विवरणी प्राप्त नहीं है।