HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विश्व आदिवासी महोत्सव की तैयारी को लेकर Deepak Birua ने की समीक्षा बैठक

बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi: Deepak Birua: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड सरकार की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन भगवान बिरसा स्मृति उद्यान, रांची में होने जा रहा है।

आगामी 9 -10 अगस्त को होने वाले इस दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कल्याण मंत्री श्री दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में कल्याण कॉम्प्लेक्स में समीक्षा बैठक की गई।

महोत्सव में आदिवासी संस्कृति और परंपरा की दिखाई देगी झलक: Dipak Birua

बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे देश के आदिवासी चिंतकों, विशेषज्ञों और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित करें । आगंतुकों के आगमन, आवासन आदि की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसे सुनिश्चित करें और पूरे महोत्सव में आदिवासी संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई दे।

आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्म के माध्यम से: Dipak Birua

कल्याण आयुक्त श्री अजयनाथ झा ने तैयारियों को लेकर विभाग की ओर से पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महोत्सव में आदिवासी समाज से जुड़ी सभी संस्कृति और परम्परा को दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति, कला एवं वाद्ययंत्र, परिधान एवं आभूषण, डोकरा कला, कोहबर, सोहराई सहित कई कलाओं सहित आदिवासी इतिहास की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

महोत्सव में आदिवासी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे साथ ही अन्य देशों के आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। श्री अजयनाथ झा ने बताया कि आदिवासी महोत्सव में वनाधिकार पट्टा पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है साथ ही अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़ी सभी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। टीआरआई द्वारा आदिवासी विषय पर निर्मित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

32 आदिवासी समुदायों के नृत्य दलों की शोभा यात्रा

बैठक में जानकारी दी गई कि महोत्सव के दौरान अतिथि का स्वागत 100 नगाड़ा वादन से किया जाएगा साथ ही 32 आदिवासी समुदाय के नृत्य दल शोभा यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध आदिवासी संगीत और नृत्य कला की प्रस्तुति दी जाएगी तथा टीआरआई द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। विभिन्न राज्य के कला दलों को आमंत्रित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार देंगे भाजपा को झटका, सहमति बन गई, जल्द ही….’- Saryu Roy

बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा,निदेशक खेलकूद श्री संदीप कुमार, निदेशक संस्कृति श्री आसिफ इकराम, निदेशक आईटीडीए श्री संजय भगत, उप निदेशक पर्यटन श्री राजीव रंजन सिंह,सहायक निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय श्री बीरू कुशवाहा, झारखंड फिल्म कॉरपोरेशन के कंपनी सचिव श्री अमन कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: 5 दिन में 28 मर्डर…, क्या बिहार में फिर आ गया ‘जंगलराज’? Tejashwi Yadav ने उठाए प्रश्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button