
Ranchi: Congress: देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, मोदी अडानी के गठजोड़ द्वारा जनता और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है, जिसके तहत पूर्व में सभी जिला मुख्यालय में जय भारत सत्याग्रह, प्रखंड एवं पंचायतों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर मो मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक चरित्र का विरोध किया जा रहा है।
Congress: 26 अप्रैल 2023 को प्रदेश स्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत उपवास कार्यक्रम आयोजित की गई है
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2023 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से बापू वाटिका, मोरहाबादी, रॉंची में प्रदेश स्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत उपवास कार्यक्रम आयोजित की गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला प्रभारी प्रदेश महासचिवों को यह निर्देश दिया कि अपने अपने प्रभार जिला के जिलाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे