Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता Kunal Sarangi ने आज मुख्यमंत्री द्वारा बांटे गए कुछ नियुक्ति पत्र पर बड़ा सवाल खड़ा किए। श्री षाडंगी ने कहा कि झामुमो का स्थानीय नियोजन नीति,1932के खतियान आधारित नियोजन नीति का क्या हुआ?
आखिर ये नियुक्तियां किस नियोजन नीति के आधार पर किए गए: Kunal Sarangi
राज्य सरकार जनता को बताए कि आखिर साढ़े चार वर्षों तक खतियान आधारित नियोजन नीति का छलावा बेरोजगारों को क्यों दिखाया गया। कहा कि राज्य सरकार बताए कि आखिर ये नियुक्तियां किस नियोजन नीति के आधार पर किए गए हैं।
जेएससीसी की परीक्षाएं रद्द की गई: Kunal Sarangi
षाडंगी ने कहा कि आज जो नियुक्ति पत्र बांटे गए उस परीक्षा का संचालन भी उसी एजेंसी ने किया है जिसने विगत दिनों भ्रष्टाचार उजागर होने के कारण जेएससीसी की परीक्षाएं रद्द की गई है, और बेरोजगारों के द्वारा जिसके खिलाफ सीबीआई जांच और मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है।
कहा कि आखिर एक दागी एजेंसी का एक परीक्षा परिणाम सही और दूसरा गलत कैसे हो सकता। इस एजेंसी की तो सभी परीक्षाएं भ्रष्टाचार में लिप्त होंगी।
कहा कि आज का नियुक्ति पत्र एक प्रकार से भ्रष्टाचार का पुलिंदा है इसलिए उसकी भी जांच होनी चाहिए।