HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM श्री हेमन्त सोरेन कॉसमॉस यूथ क्लब, लालपुर के माँ काली पूजन समारोह में शामिल हुए

CM ने कहा- देश में आपसी प्रेम भाव के साथ पर्व- त्यौहार को मनाने की है समृद्ध परंपरा

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन आज कॉसमॉस यूथ क्लब, लालपुर द्वारा आयोजित माँ काली पूजन समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने मां काली की पूजा-अर्चना कर राज्य एवं राज्यवासियों के विकास, सुख -शांति -समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के जिंदगी में कई चुनौतियां आती रहती हैं। मां काली इन चुनौतियों से निपटने की शक्ति हम सभी को दें।

देश में पर्व- त्यौहार को मनाने की है समृद्ध परंपरा: CM Hemant Soren

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है। हमारे यहां हर धर्म -मजहब के लोग आपसी भाईचारा, प्रेम और सद्भाव के साथ रहते आ रहे हैं। हर धर्म के पर्व त्योहारों में हम सभी सम्मिलित होकर खुशियों को बांटते हैं । दरअसल हमारे देश में सदियों से त्योहारों को हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है । हम सभी को इस परंपरा को और मजबूत करना है।

2 वर्षों के बाद पर्व त्योहारों पर भव्य आयोजन: CM Hemant Soren

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पर्व त्योहारों का मौसम चल रहा है । दशहरा और दिवाली मना चुके हैं और अब सोहराय, छठ महापर्व और बड़ा दिन समेत कई और पर्व त्योहारों को मनाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 2 सालों तक कोविड-19 महामारी की वजह से पर्व -त्योहारों के आयोजन पर खासा असर पड़ा था ।

लेकिन, अब कोरोना महामारी से निपटने के बाद सभी पर्व -त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास और भव्य रुप से मना रहे हैं । कोरोना जैसी महामारी को हम झेल चुके हैं । आने वाली पीढ़ी को इस तरह की महामारी के दौर से नही गुजरना पड़े, यह मां काली से कामना करते हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button