HeadlinesJharkhandNationalPoliticsSportsStatesTechnologyTrending

CM हेमन्त सोरेन, FIH Olympic Qualifiers के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित

Ranchi: FIH Olympic Qualifiers: CM हेमन्त सोरेन का राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति काफी लगाव है, इसकी बानगी आज भी देखने को मिला।

FIH Olympic Qualifiers: मैच के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, यहां उन्होंने ओलंपिक क्वालीफायर के जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया। मैच के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

 FIH Olympic Qualifiers
CM Hemant Soren attends the closing ceremony of FIH Olympic Qualifiers as chief guest

FIH Olympic Qualifiers: फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने यूएसए को 2-0 से हराया

एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के फाइनल मैच में जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों की खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।
 FIH Olympic Qualifiers

मुख्यमंत्री ने झारखंड रांची की मेजबानी में हुए एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन हेतु राज्य सरकार के अधिकारियों एवं हॉकी इंडिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 FIH Olympic Qualifiers

इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री श्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव श्री एल०खियांग्ते, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, महासचिव हॉकी इंडिया श्री भोलानाथ सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJP News: राँची में राष्ट्रीय जनजाति सम्मेलन होगी ऐतिहासिक: बाबुलाल मरांडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button