Ranchi: CM Soren News: राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। सरकार भी जा रही है और योजनायें भी हकीकत में उतर रही हैं।
राज्य के नागरिक चाहे वे कितने भी सुदूरवर्ती गांव में क्यों ना हो। उन तक सरकार की नजर और योजनाएं पहुंचे। यह आपकी सरकार की प्राथमिकता है। गांव-गांव सरकार भी जाएगी, पदाधिकारी भी जाएंगे और योजनाएं भी जाएंगी:- श्री @HemantSorenJMM https://t.co/TKEygHV0Si
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 10, 2023
हमारी स्पष्ट सोच है कि राज्य के सुदूरवर्ती और दूरस्थ गांवों में भी विकास रफ्तार पकड़े। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज तसरिया, सुंदरपहाड़ी,गोड्डा में आयोजित विकास मेला सह जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि आप भी सरकार की योजनाओं को जानने -समझने का प्रयास करें और उसका लाभ लें।
जहां छोटे अधिकारी नही जाते थे, अब उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अधिकारियों की सोच और कार्यशैली बदल चुकी है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मार्फत गांव- पंचायत में शिविर के जरिए लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ। उच्च अधिकारी सरकार की योजनाओं को लेकर आपके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित होते रहेंगे।
योजनाओं से जुड़ने में महिलाएं आगे: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहीं है। वे इन योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बन रहीं हैं। यह समाज के लिए सकारात्मक और बेहतर संकेत है।
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पढे लिखे हैं और नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए सरकारी विभागों में खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निजी क्षेत्र के संस्थानों और कंपनियों में भी स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरी सुरक्षित करने का कानून बना दिया गया है । जो कम पढ़े लिखे हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं , उनके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना समेत कई योजनाओं को सरकार ने शुरू किया है।
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पहल: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चे -बच्चियों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। कई विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है । यहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर पढ़ाई होगी। मॉडल स्कूलों के शिक्षकों को आईएमएम जैसे संस्थानों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकार ने बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ा दी है।
इसके साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि की पढ़ाई के लिए भी सरकार सहायता दे रही है । अब बच्चों को सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना है, पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी।
आपको आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि उसे मुफ्त आनाज लेने की कभी जरूरत ही ना पड़े। इस दिशा में कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का मकसद आपको समृद्ध और खुशहाल बनाना है।
महिला मंडल चलाएगी पीडीएस दुकान: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीएस दुकानों के संचालन का जिम्मा महिला मंडलों को दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी राशन कार्ड बनाने की कई शिकायतें लगातार मिल रही है। मैं उनसे कहता हूं कि वे गलत तरीके से बने राशन कार्ड सरेंडर कर दें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
CM ने दी ये सौगातें
■ मुख्यमंत्री ने 89 योजनाओं की सौगात दी। इसमें 18637. 81 लाख रुपए की 31 योजनाओं का उद्घाटन और 35065.64 लाख रुपए की 58 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
■ उद्घाटन किए जाने वाले योजनाओं में पथ निर्माण विभाग की 2, मत्स्य विभाग की 1, भवन निर्माण विभाग की 2 लघु सिंचाई विभाग की 3, ग्रामीण कार्य विभाग की 15 शिक्षा विभाग की 2 ( कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सुंदरपहाड़ी ) और भवन निर्माण की 1 ( महागामा में आईटीआई भवन निर्माण) योजना है।
■ जिन योजनाओं की नींव रखी गई, उसमें पथ निर्माण विभाग की 10, कल्याण विभाग की 2, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 1 (123 गांव में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना), लघु सिंचाई विभाग की 3, ग्रामीण कार्य विभाग की 2, भवन निर्माण विभाग की 1 (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सुंदरपहाड़ी में मल्टीपरपस ऑडिटोरियम निर्माण) और एनआरईपी की 42 स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की योजना शामिल है।
■ विकास मेला -सह- जनता दरबार में 21482 लाभुकों के बीच 2840. 29 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इनमें महत्वपूर्ण रूप से 8587 लाभुकों को मेधावी पुत्र /पुत्री छात्रवृत्ति सहायता योजना, 6679 लाभुकों को श्रमिक सेफ्टी किट योजना, 1000 लाभुकों को मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना, 1646 लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा चिकित्सा सहायता योजना और 19 का लाभ प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सांसद श्री विजय हांसदा, विधायक श्री प्रदीप यादव और श्रीमती दीपिका पांडेय, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बेबी देवी, डीआईजी श्री सुदर्शन मंडल, उपायुक्त श्री जीशान कमर और पुलिस अधीक्षक श्री नाथू सिंह मीणा समेत जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे