HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० रांची के निदेशक पर्षद की द्वितीय बैठक संपन्न हुई

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वनोपज आधारित उत्पादों का वैल्यू एडिशन कर जीविका का महत्वपूर्ण स्रोत बनाया जा सकता है।

उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित मूल्य उपलब्ध कराने पर बल: CM Hemant Soren

ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित मूल्य उपलब्ध कराने पर बल दें। सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड राज्य में कृषि एवं वनोपज जैसे धान, गेहूं, सब्जी, फल, इमली, सरगुजा, चिरौंजी, साल, आंवला, लाह, महुआ, करंज, रेशम सहित अन्य का उत्पादन, संकलन, प्रसंस्करण तथा क्रय-विक्रय हेतु मार्केटिंग की कारगर व्यवस्था तैयार करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी तथा वन क्षेत्र की भूमि पर कौन से वनोपज का कितना वृक्ष है, तथा उन वृक्षों के उत्पादों का उपयोग किस समूह द्वारा किया जा रहा है इसका डेटाबेस तैयार करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० रांची के निदेशक पर्षद की द्वितीय बैठक में अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहीं।

प्रथम फेज में रांची,गुमला तथा दुमका जिला में वनोत्पाद तथा कृषि उपज हब का निर्माण किया जा रहा है: CM Hemant Soren

बैठक में सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य के 12 जिलों में लाह प्रसंस्करण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही राज्य में मेडिसिन प्लांट जैसे चिरईता, जामुन, अश्वगंधा, आंवला इत्यादि को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रथम फेज में रांची,गुमला तथा दुमका जिला में वनोत्पाद तथा कृषि उपज हब का निर्माण किया जा रहा है, इसके अंतर्गत संग्रहण तथा प्रोसेसिंग की कार्रवाई की जाएगी।

लैम्प्स/पैक्स के लेवल पर लोगों का किया जा रहा है क्षमतावर्द्धन: CM Hemant Soren

बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि लैम्प्स/पैक्स के लेवल पर ग्रामीण लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वर्ष के अंत तक राज्य में 30 हजार लोगों का क्षमतावर्द्धन किए जाने का लक्ष्य है जिसे पूरा कर लिया जाएगा। राज्य के ए ग्रेड वाले लैम्प्स/पैक्स की संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० निरंतर जिला संघ के साथ बैठक आयोजित कर कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है साथ ही साथ सर्वे का कार्य भी प्रारंभ है। बैठक में सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० के चयनित LOGO की स्वीकृति भी दी गई।

CM

बैठक में कृषि मंत्री श्री बादल, अपर मुख्य सचिव श्री एल.ख्यानग्ते, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव श्री के.श्रीनिवासन, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० के सीईओ श्री संजीव कुमार, सचिव श्री जयप्रकाश शर्मा तथा झास्कोलैम्प, झामकोफेड एवं वेजफेड तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button