
Ranchi: CM Hemant Soren: सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरे। योजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति हो। योजनाएं ससमय पूरी हो। इसके लिए योजनाओं की लगातार निगरानी जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM द्वारा दुमका में करीब ₹10 अरब 95 करोड़ की 110 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच करीब ₹1 अरब 59 करोड़ की परिसंपत्ति, ऋण का वितरण एवं 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। https://t.co/pldjl887hp pic.twitter.com/eVvvLBTE1D
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 25, 2023
इसी कड़ी में मैं स्वयं जिलों में जाकर मुख्यालय और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और बहु उपयोगी कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 110 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
जिस जिले की योजना हो, उसकी समीक्षा वहीं हो: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा जिलों में होनी चाहिए । इससे निश्चित तौर पर बेहतर नतीजे आएंगे। मुख्यालय मैं बैठे वरीय अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे जिला स्तरीय योजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें। अगर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएंगे तो हम एक बेहतर और व्यवस्थित व्यवस्था दे सकेंगे। इसका फायदा इस राज्य और यहां रहने वाले लोगों को होगा।
पंचायतों में शिविरों के माध्यम से लोगों के समस्याओं का समाधान: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस राज्य में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने की एक नई परिपाटी शुरू की । योजना की सफलता का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि लाखों लोगों को उनके दरवाजे पर जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया।
कन्वेंशन सेंटर में एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका संथाल परगना प्रमंडल का केंद्र बिंदु होने के साथ झारखंड की उप राजधानी है। यह जिला कई क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना कर आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में कन्वेंशन सेंटर यहां के लिए एक और बड़ी सौगात है। यह सेंटर एक मायने में पूर्ण पैकेज की तरह है ,जहां सांस्कृतिक, सेमिनार, सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और बहु उपयोगी सेंटर है, जहां एक छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध है । इस सेंटर की व्यवस्था मेंटेन रहे , इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी।
कार्यक्रम आयोजन के लिए बड़े होटलों और शहरों का रुख नहीं करना होगा: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार देखा गया है कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के कार्यक्रमों के लिए भी बड़े होटलों या बड़े शहरों का रुख करना होता है। लेकिन, कन्वेंशन सेंटर के होने से अब यहां के कार्यक्रम इसी शहर और जिले में आयोजित होंगे, जिसमें वास्तविक रूप से कार्यक्रम से जुड़े ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।
योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास, परिसंपत्तियों और नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण: CM Hemant Soren
★ मुख्यमंत्री ने 10 अरब 95 करोड़ 60 लाख 57 हज़ार 890 रुपए की लागत से 110 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास किया। इसमें 2 अरब 38 करोड़ 61 लाख 11 हजार 500 रुपए की 24 योजनाओं का लोकार्पण और 8 अरब 56 करोड़ 99 लाख 46 हजार 390 रुपए की 86 योजनाओं की नींव रखी गई।
★ इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 32 करोड रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कन्वेंशन सेंटर और शिकारीपाड़ा में आईटीआई भवन का उद्घाटन किया।
★जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ उसमें 9 उच्च स्तरीय पुल, 45 स्वास्थ्य उप केंद्रों का भवन निर्माण, 12 सड़कें, 10 सड़कों का मजबूती करण और चौड़ीकरण, 4 चेक डैम, जामा -जरमुंडी जलापूर्ति योजना, काठीकुंड- शिकारीपाड़ा जलापूर्ति योजना तथा दुमका हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित अतिरिक्त भूमि का चहारदीवारी निर्माण शामिल है।
★ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 88777 लाभुकों के बीच 1 अरब 59 करोड़ 37 लाख 77 हज़ार 231 रुपए की परिसंपत्ति, ऋण और अनुदान राशि का वितरण मुख्यमंत्री ने किया।
★ इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों के लिए 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
★ इस वर्ष दुमका जिले को कालाजार मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है। ऐसे में कालाजार के खिलाफ जंग करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच पोषण किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री विजय हांसदा, विधायक श्री नलिन सोरेन और बसंत सोरेन, जिला परिषद अध्यक्षा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री अंबर लकड़ा समेत जिले के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न