
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन को SBI, पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपए का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM को @TheOfficialSBI पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ₹29 लाख 99 हज़ार एक सौ का चेक प्रदान किया। राशि का उपयोग दुमका, साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम के चयनित एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में होगा। pic.twitter.com/4Z2kli8PiF
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) March 28, 2023
सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे
इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने CM को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल दुमका, साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले के चयनित एक- एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इसके तहत इन तीनो स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का जीर्णोद्धार और आवश्यक मशीन उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। यह सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे।
CM से मुलाकात करने वालों में SBI , पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित, SBI नेटवर्किंग-3 झारखंड के महाप्रबंधक श्री मृगांक जैन, एसबीआई रांची अंचल के उप महाप्रबंधक श्री प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे