Ranchi: झारखंड के हजारीबाग जिले के तातीझरिया थाना क्षेत्र के दारू-तातिझरिया के सिवाने पुल पर यात्रियों से भरी बस गिरी (Bus Accident). शनिवार शाम करीब चार बजे हुई इस दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई।
Hazaribagh, Jharkhand | 7 dead & 12-13 injured as a bus carrying passengers fell off the bridge over the Siwan river this afternoon. The injured are being treated at different hospitals. Bus was going to Ranchi from Giridih: SP Hazaribagh
— ANI (@ANI) September 17, 2022
करीब 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस में 52 लोग सवार थे। पांच घायलों को रिम्स भेजा गया है। मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया.
Bus Accident: घायलों को इलाज के लिए एचएमसीएच भेजा गया है
बताया जा रहा है कि गड्ढे में चक्का लगने से पत्ता टूट गया और बस पुल के नीचे खाई में जा गिरी। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। मरने वालों में हरेंद्र सिंह, रानी सलूजा, रविंदर कौर, गिरिडीह सेवादार समेत 7 लोग शामिल हैं. जबकि दो लोग मौके पर ही बस में फंस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एचएमसीएच भेजा गया है। सभी मृतक गिरिडीह के रहने वाले हैं. एक लूना सवार भी घायल हो गया, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
#ACCIDENT#Emergency#हजारीबाग#झारखंड#BREAKING
7 passengers lost lives in a bus accident in #Hazaribagh,#Jharkhand The bus was going from #Giridi to #Ranchi with 50 passengers on Saturday.Passengers were going to a religious event crossing the #Sewani River#kaustuva pic.twitter.com/ZgRcjadIoA— Kaustuva R Gupta (@KaustuvaRGupta) September 17, 2022
Bus Accident: बस करीब 20 फीट नीचे गिर गई
बस करीब 45 यात्रियों को लेकर गिरिडीह से दोपहर 1:30 बजे रांची के लिए निकली थी. शाम करीब 4 बजे जैसे ही वह सेवन नदी के पुल पर पहुंचे, उनका पहिया गड्ढे में जा गिरा और जैसे ही पत्ता टूटा, बस करीब 20 फीट नीचे गिर गई. एक यात्री ने बताया कि वह रांची के गुरुद्वारा में होने वाले समागम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी बीच हादसा हो गया। हादसा होते ही पुल के नीचे चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालने लगे.
Bus Accident: खेलगांव थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनुज उराव, टाटीझरिया बीडीओ शाइनी तिग्गा, दारू थाना प्रभारी अमित कुमार, टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं डीसी भी सूचना मिलते ही हजारीबाग के एचएमसीएस पहुंच गए। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों को रिम्स और आरोग्य भेजा जा रहा है. वहीं, रांची के खेलगांव में लालगंज के पास शनिवार सुबह एक कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। खेलगांव थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है।