HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

नियोजन नीति ,ध्वस्त विधि व्यवस्था सहित राज्य के ज्वलंत मुद्दों को BJP मॉनसून सत्र में बनाएगी मुद्दा

विधायक दल के नए नेता पर केंद्रीय पर्यवेक्षक ले रहे विधायकों की राय

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी (BJP),झारखंड विधायक दल की बैठक आज देर शाम प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई।

BJP Jharkhand: कौन कौन रहे मौजूद?

बैठक में केंद्रीय वन पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन एवम खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्विनी चौबे,प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह,नीलकंठ सिंह मुंडा,नवीन जायसवाल,कोचे मुंडा, बिरंची नारायण,अनंत ओझा,रामचंद्र चंद्रवंशी, भानु प्रताप शाही,आलोक चौरसिया,शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी,नीरा यादव,मनीष जायसवाल, अमर बाउरी,राज सिन्हा,अपर्णा सेन गुप्ता,ढुल्लू महतो,किशुन दास,केदार हाजरा,नारायण दास,अमित मंडल,जेपी पटेल,समरी लाल उपस्थित थे।

BJP

Jharkhand BJP: इन विषयों को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगेगी

बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज की बैठक में राज्य सरकार की नाकामियों,वादा खिलाफी , नियोजन नीति ,ध्वस्त विधि व्यवस्था जैसे जवलंत विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। पार्टी कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में इन विषयों को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगेगी।

श्री नारायण ने कहा कि यह सरकार फिर एकबार युवाओं ,बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है। राज्य में लाखों पद खाली हैं लेकिन बिना नियोजन नीति स्पष्ट किए हेमंत सरकार दिखावे केलिए वेकेंसी निकाल रही।

उन्होंने कहा कि राज्य में आम खास,दलित,महिला,आदिवासी, व्यापारी,कर्मचारी ,किसान,मजदूर कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी बेलगाम हैं। भाजपा विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएगी। इसके अतिरिक्त गांव,गरीब,किसान,के सभी ज्वलंत मुद्दों को भाजपा प्रमुखता से उठाएगी।

BJP

BJP Jharkhand: रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व नए नेता विधायक दल पर फैसला लेगा

नेता विधायक दल के चयन पर उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे सभी निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से विमर्श आधारित होते हैं।केंद्रीय पर्यवेक्षक एवम केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी के द्वारा सभी विधायकों से इस संबंध में राय ली जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व नए नेता विधायक दल पर फैसला लेगा।

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button