रांची: Rakesh Sinha Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पूरा कुनबा झूठ का पुलिंदा है। प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में चली जा रही है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कही।
BJP को यह बताना चाहिए कि महंगाई कम करने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं: Rakesh Sinha
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 67 सालों में देश के 14 प्रधानमंत्री मात्र 55 लाख करोड रूपेया कर्ज लिया जबकि देश के प्रधानमंत्री नौ सालों में लगभग 200 लाख करोड़ रूपेया तक कर्ज लेकर देश के प्रत्येक व्यक्ति को 1.46 लाख रूपये के कर्ज में डाल दिया। भाजपा को यह बताना चाहिए कि महंगाई कम करने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं।
आज देश में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है: Rakesh Sinha
चीन ने हमारी सैकड़ो किमी जमीन पर कब्जा कर लिया सरकार खामोश रही, अग्निवीर योजना लाकर सैना को कमजोर किया गया, देश भक्त युवाओं का मनोबल गिरा, एससी, एसटी समुदायों के खिलाफ 48 फिसदी अपराध के मामले बढ़े, आज देश में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। मणिपुर की जातीय हिंसा, नोटबंदी इन तमाम मुद्दों पर भाजपा की ओर कोई स्वेत पत्र क्यों नहीं निकाला गया।
स्वेत पत्र का मकसद अपने काले सच को छिपाना है: Rakesh Sinha
श्री सिन्हा ने कहा कि बंदरगाह, हवाई अड्डे, रेलवे, तेल रिफाइनरियों का धडले से निजीकरण किया जा रहा है, चुनिंदा दोस्तों के बीच बेचा जा रहा है। भूख बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और घोर गरीबी अधिकांश भारतीयों की हकिकत बन गई है। स्वेत पत्र का मकसद अपने काले सच को छिपाना है।