HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

BJP News: केंद्र पर फेंकाफेंकी की राजनीति बंद हो,राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार

स्थानीय नीति के संबंध में राज्यपाल की आपत्तियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

Ranchi: BJP नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य की हेमंत सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीयता से संबंधित विधेयक के संबंध में राज्यपाल की आपत्तियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे।

श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता के हित से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसमें बार बार राजनीति नही होनी चाहिए।

BJP News: राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार है- Babulal Marandi

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के बच्चों के हित में झारखंड की धरती पर ही विधिसम्मत निर्णय ले। राज्य सरकार को फेंका फेंकी की राजनीति बंद कर अपने संविधान सम्मत अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए। राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को बचाने केलिए,उनके मुकदमों की बहस केलिए वकीलों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही। और यह मामला तो राज्य के हित से जुड़ा इसलिए इस मामले में देश के नामी कानून विदों,वकीलों को महंगी फीस देकर सलाह लेने से राज्य सरकार को परहेज नही करना चाहिए।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button