रांची।12 सितंबर। BJP Jharkhand में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है। उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से झारखंड में एनआरसी लागू करना चाहती है।
केंद्र सरकार एनआरसी को पिछले दरवाजे से लागू करना चाहती है: BJP
केंद्र सरकार ने न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में जनसंख्या वृद्धि का आंकड़ा पेश कर उसे घुसपैठ से जोड़ने की कोशिश की है। केंद्र सरकार द्वारा जो आंकड़े दिए गए हैं वह सीधे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कोशिश में पहला कदम है। चुनावी जीत के लिए सांप्रदायिक मसला झारखंड में केंद्र सरकार तैयार करने की कोशिश कर कर रही है।
अगर झारखंड में घुसपैठ हुई है तो इसके लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को सीधे जिम्मेवारी लेनी चाहिए, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि उनके नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है।
BJP के नेतृत्व में 15 वर्षों की सरकार की विफलता उजागर
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बगैर किसी जनगणना के 13 साल पहले के आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार मन माफिक आंकड़े जारी कर रही है उससे लग रहा है कि जनता की चुनी हुई गैर भाजपा शासित राज्यों के संवैधानिक अधिकार खतरे में है। भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में 15 वर्षों से भी ज्यादा सरकार रही और केंद्र सरकार के यह आंकड़े उनके शासन काल की विफलता का प्रतीक है।
यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto
केंद्र सरकार की साफ मंशा झारखंड को टुकड़ों में बांटने की है और इसके लिए वह आदिवासी,हिंदू, मुस्लिम,ईसाई के नाम पर झारखंडी जनता को लड़ाना चाहती है।
यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM