Patna: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीओ से रिश्ता तोड़ लिया कुशवाहा ने एमएलसी के पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. सियासी गलियारे में चर्चा चल रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही अभी कई अन्य नेता जनता दल यूनाइटेड को छोड़ सकते हैं.
#NitishKumar का साथ छोड़ते ही #UpendraKushwaha ने #PMModi को लेकर क्या कह दिया?
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉 https://t.co/ogFsKfs8b9
#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals @Saket82Singh @UpendraKushRLJD pic.twitter.com/OtVPOax40q— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 24, 2023
Bihar Politics: नीतीश कुमार इस बात से चिंतित नजर आ रहे हैं
कुमार का चिंतित होना बनता भी है क्योंकि कुशवाहा के पश्चात एक अन्य साथी जनता यूनाइटेड दल का साथ छोड़ने वाला है. महागठबंधन से भिन्न हो सकता है. नीतीश कुमार खुद इस बात को अपने बयानों से स्पष्ट कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के मंच पर साफ-साफ बताया कि आपको जाने की आवश्यकता नहीं है. हम लोग हैं ना…. आगे बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के पश्चात पहली बार किसी और को आगे बढ़ाने की बात कही है.
असल में ना गठबंधन में सम्मिलित सभी सातों दलों ने पूर्णिया में शक्ति का प्रदर्शन किया. अपने विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी को एकजुटता का परिचय दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव का बिगुल पूर्णिया रैली से फूंक दिया. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव समेत इस रैली में महागठबंधन में सम्मिलित सातों दलों के नेता सम्मिलित हुए. भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी ने खूब बोले. वहीं संबोधन में नीतीश कुमार की शक्ति एवं शंकर दोनों ही नजर आए. संबोधन के चलते नीतीश कुमार ने मंच से अपनी शंका को सार्वजनिक भी किया. उन्होंने अपने खुली मनसे मंच पर यह बात कह दी शायद उस बात की खबर किसी अन्य को ना हो.
Bihar Politics: CM ने यह कहा
महागठबंधन में सम्मिलित HAM प्रमुख जीतन राम मांझी कई दिनों से मुखर है. वह सीएम की कुर्सी पर अपनी बेटे को देखना चाहते हैं. कुछ समय पूर्व मांझी ने बताया था कि हमारा बेटा अन्य से अधिक पढ़ा लिखा है. मांझी ने इसके चलते बताया कि जिनको मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही है, मेरा बेटा उनको भी बैठकर कर पढ़ा सकता है. जीतन राम मांझी ने किसी का नाम नहीं लिया परंतु उनका इशारा तेजस्वी यादव की तरफ ही था.
मांझी ने 2 दिन पूर्व बताया था कि यदि नीतीश कुमार चाहेंगे तो उनका बेटा आगे बढ़ सकता है. जीतन राम मांझी के इस बयान को लेकर ही नीतीश कुमार ने खुले मंच से कहा था कि अब बाजी जिस पर सब लगा हुआ है. मांझी जी यहां से काहे जाएंगे. आगे बढ़ावा हम ही लोग देंगे. इसी के चलते नीतीश कुमार ने बताया कि माझी को महागठबंधन छोड़कर जाने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?