BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar News: जेडीयू ने अमित शाह के बयान पर दिया करारा जवाब, भाजपा को दिखाया आईना

Patna: Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के पश्चात राज्य में अब राजनीति गरमा गई है.

Bihar News: JDU से अमित शाह के पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या?

अमित शाह के आरोपों पर जनता दल यूनाइटेड अब जमकर पलटवार भी कर रही है. सोमवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके चलते उन्होंने अमित शाह पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने बताया कि जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन करने के लिए अमित शाह के पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या? जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन नहीं होगा, सभी दरवाजे बंद है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बार-बार बोलना यह दिखाता है कि सीएम नीतीश कुमार के बिना कार्य नहीं चलने वाला. प्रदेश में दंगा फैलाने का प्रयास किया गया परंतु मुस्तैदी से रोक लिया गया.

Bihar News: जेडीयू ने साधा अमित शाह पर निशाना

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को आए यदि हम बेदर्दी होती तो शांति के लिए अपील करते. वह एक बार भी ऐसा नहीं किए. बिहार में दंगा सेल नहीं सका क्योंकि राज्य सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति है. बिहार नीतीश कुमार मॉडल पर चलता है. केंद्रीय मंत्री गलत भाषा का प्रयोग किए उन्होंने कहा कि उल्टा लटका देंगे, सीधा कर देंगे.

केंद्रीय मंत्री बेचैनी वाली भाषा बोल रहे हैं. अमित शाह 2024 चुनाव की राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं.

Bihar News: उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि सदन के अंदर भाजपा के लोग कुर्सी पटक रहे हैं. वेल में आकर हंगामा भी कर रहे हैं. प्रदेश की जनता यह समझ रही है कि कौन पार्टी जनता के हित के लिए कार्य कर रही है तथा कौन तनाव फैला रही है. इसके साथ ही युवाओं के दिमाग में भी सांप्रदायिक बातों को डाला जा रहा है, इसलिए लोग सचेत हो जाएं. प्रदेश सरकार को बदनाम करने एवं नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्तालाप नहीं किए, गवर्नर से बातचीत किए. जिन लोगों ने हिंसा भड़का ही है एवं उपद्रव किया है उनकी पहचान कर ली गई है तथा उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी हो रही है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button