Patna: Bihar News: RJD में ऐसा लगता है कि जैसे तेजस्वी यादव को सीएम बनने की इतनी जल्दी है कि पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजनीति की ओर जाए और देश के प्रधानमंत्री बन जाए ताकि तेजस्वी यादव के लिए बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो जाए।
Bihar: RJD poster showing Nitish Kumar as PM candidate, removed for fear of controversy https://t.co/lkwJ0XksnO
— MAT NEWS (@MATNEWS4) April 16, 2023
Bihar News: RJD राज्य प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था
ऐसा इस वजह से कहां जा रहा है क्योंकि इतवार सुबह को राज्य प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया। यह पोस्टर राज्य की महिला प्रकोष्ठ महासचिव पूनम राय के द्वारा लगाया गया था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया था।
इस पोस्टर में अपोजिशन के तमाम बड़े नेता शामिल थे जिसमें तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव साथ में खड़े दिखाई देते हैं।
Bihar News: नीतीश के मनाही के बाद भी लगा पोस्टर
यह पोस्टर उस वक्त लगाया गया है जब नीतीश कुमार बार-बार अलग-अलग मौके पर कह चुके हैं कि उन्हें पीएम बनने की कोई वांछा नहीं है। इसके बावजूद भी राजद के तरफ से उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है। इस पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के साझा सहमति से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर दिखाने की प्रयास की गई है।
Bihar News: विवाद होने के पूर्व हटाया पोस्टर
मानने वाली बात है कि अपनी पार्टी के बाहर कोई भी पोस्टर लगाने से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से अनुमति लेनी पड़ती है, परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और इस वजह से कोई बड़ा विवाद होने से पूर्व ही पोस्टर उतार लिया गया।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे