Kolkata: Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
देशहित एवं जनहित में सब एकमत#CM #TMC #MamtaBanerjee pic.twitter.com/ahPSPygrZZ
— Mamta Banerjee (@CmMamtalive) April 24, 2023
बंगाल सचिवालय नबान्ना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के पश्चात संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे दरमियां बहुत अच्छी बात हुई है। जरूरत के अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों के संग बातचीत करेंगे।
Bihar News: विकास के बारे में नीतीश कुमार से बात हुई: ममता बैनर्जी
वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब साथ हैं। मुझे कोई एतराज नहीं है। हिंदुस्तान की जनता भाजपा के विरुद्ध लड़ेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि विकास के बारे में नीतीश कुमार से बात हुई है। राजनीतिक पर भी विचार विमर्श हुई है। मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही आग्रह किया है कि जयप्रकाश नारायण जी का आंदोलन बिहार से हुआ था, तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। इससे हम तय कर सकेंगे कि हमें आगे किस और जाना है।
Bihar News: ममता बैनर्जी बोली भाजपा हीरो बन गई है
ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे पहले हमें या मैसेज देना होगा कि हम एक हैं। मैंने पूर्व में भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरा कोई अहंकार नहीं है। मैं चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी जीरो हो जाए।
मीडिया के सहारे और झूठ से भाजपा के लोग हीरो बन गए हैं।
Bihar News: केवल अपनी पब्लिसिटी करती है बीजेपी
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध सभी को सतर्क होना है। इसी वजह से हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी जी से मेरा पुराना नाता है। हम लोग को ज्यादा से ज्यादा मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए साथ आना है। जोकि देश हित में होगा। जो अभी राज कर रहे हैं, उनका देश हित से कोई भी लेना देना नहीं है। केवल अपनी पब्लिसिटी के लिए सब कुछ करते हैं।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी वहां मौजूद रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के पश्चात तीनों नेता उत्तर प्रदेश जाएंगे। यहां पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से विपक्षी एकजुटता पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे