Patna: Bihar में गर्मी में 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आम जनता गर्मी से त्रस्त हो गई हैं. विद्यालय आने व जाने के समय में भी फेर बदल कर दिया गया है.
A Review meeting was conducted under the Chairmanship of Hon’ble Chief Minister of Bihar Sh Nitish Kumar regarding potential heat wave, drought condition and flood threat in Bihar at Lok Samvad Bhawan, Patna (#Bihar).
Offg. Comdt @NdrfPatna, participated in the meeting. pic.twitter.com/NeIygkDohy— 9 NDRF PATNA 🇮🇳 (@NdrfPatna) April 19, 2023
इसी के चलते बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने सुखद एवं हिटवे बुलाकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समेत आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचडी एवं ऊर्जा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के मंत्री एवं अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ सभी विभागों के एसपी एवं डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़े हुए थे.
ज्ञात हो कि प्रचंड गर्मी की वजह से बिहार में सुखाड़ की समस्या हर वर्ष उत्पन्न होती है. गर्मी के इस प्रचंड रूप को देखते हुए सरकार की ओर से पहले ही तैयारी की जा रही.
Bihar Heatwave: 24 जिलों में गिरा भू-जल स्तर
सिम को बैठक में बताया गया कि प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से 24 जिलों में भूजल स्तर नीचे गिर गया है. जिससे आम लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में लूट एवं गर्मी से निपटने के लिए पहले ही तैयारी की समीक्षा के लिए कह दिया ज्ञात हो कि आईजीआईएमएस, पीएमसीएच एवं एनएमसीएच हॉस्पिटल में लू लगने वाले मरीजों के अच्छे इलाज एवं भर्ती के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर आईएस ठाकुर का कहना है कि लोकेशन के लक्षण वाले मरीजों का हथुआ वार्ड में इलाज किया जाएगा और वही यदि मरीज गंभीर होते हैं तो उनका इलाज टाटा वार्ड में किया जाएगा.
Bihar Heatwave: लू से बचाव के लिए करें यह
– अधिक मात्रा में करें पानी का सेवन
– ओआरएस का सेवन करते रहें
– खाली पेट ना रहें
– ऐसी से निकलकर तुरंत धूप में ना जाए
– लिक्विड पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करें
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे