Bhagalpur: बिहार के Bhagalpur लोकसभा सीट पर इलेक्शन के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हुआ। इस दौरान तीन प्रखंड गोराडीह, सुल्तानगंज, कहलगांव व बिहपुर प्रखंड के अलग-अलग मतदान केदो पर लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के कमी के कारण वोटिंग का बहिष्कार किया।
बिहार के भागलपुर में भी वोट का बहिष्कार, लेकिन क्यों? भागलपुर लोकसभा सीट के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जपतेली गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट। इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।#Bhagalpur #AjayMandal #Bihar pic.twitter.com/y02F7mMrlv
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) April 26, 2024
इस बीच बटन पर पोलिंग पार्टियों को डेढ़ से 2 घंटे तक बैठे रहना पड़ा। एक बूंद पर तो 5 घंटे में सिर्फ 8 ही वोट पड़े। ग्रामीण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जबकि जगदीशपुर के कोलानारायणपुर की बूथ संख्या 225 पर एवं खराब रहने की वजह से तकरीबन 1 घंटे की देरी से वोटिंग प्रारंभ हो सका। जबकि सैकड़ो मतदान केदो में समियाना नहीं रहने के वजह से मतदाताओं को कड़ी धूप में घंटा लाइन में लगे रहने तो मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर मुसहरी बूथ संख्या 99 और 100 पर रोड और पेयजल की सुविधा के लिए मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण जिला अधिकारी के मौके पर बुलाने की मांग पर पड़े रहे। उनका कहना था कि दम यहां आएंगे तभी वोटिंग शुरू होगा। जबकि मिल्की मकतब विद्यालय की बूथ संख्या 133 पर वोटिंग करीब 1 घंटे तक बाधित रहा। वही हरिओम पंचायत के वार्ड तीन पर वोटर्स ने वोटिंग का बहिष्कार किया। दोपहर के 12:00 तक केवल 8 वोट पड़े थे।
Bhagalpur News: गोराडीह में रोड और पेयजल के मुद्दे पर उखड़े ग्रामीण
दूसरी तरफ गोराडीह प्रखंड के अगर पूर्व मच्छीपुर पंचायत के कोयला गांव के मतदाताओं ने रोड और पानी की सुविधा नहीं रहने की वजह से वोट का बहिष्कार किया। इसके पश्चात यहां की बूथ संख्या 16 पर दिन के 11:00 तक मतदान कर्मी मतदाताओं के इंतजार में बैठे रहे।
Bhagalpur News: एक महिला मतदाता बिंदु देवी को मतदान से वंचित कर दिया गया
वही बूथ संख्या 57 पर एवं में खराबी के वजह से तकरीबन डेढ़ घंटे की देरी से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ।जबकि बूथ संख्या 52 पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के वजह से एक महिला मतदाता बिंदु देवी को मतदान से वंचित कर दिया गया। इसके अलावा नारायणपुर में मतदाता पर्ची नहीं मिलने की वजह से मौजमबाद माल गोदाम के दर्जन ऑन महिलाओं को वोटिंग करने से रोक दिया गया।
कहलगांव प्रखंड के कुमारशाही ग्राम के ग्रामीणों ने फोरलेन पर सर्विस रोड की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया। यहां की बूथ संख्या 112 पर मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते रहे। बूथ संख्या 192 के मतदाताओं ने भी गांव में रोड नहीं होने के वजह से वोट का बहिष्कार किया। जबकि सुल्तानगंज के तीन मतदान केंद्रों पर बैलट यूनिट और दो मतदान केदो पर वीवीपीएटी बदले जाने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़े: आदिवासी का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है: Babulal Marandi