Ranchi: Banna Gupta: उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद रहें.
दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला घाट में घटित घटना के घायलों से मिलने TMH पहुंचा, परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ कि घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो, जमशेदपुर के सम्मानित जनता से… https://t.co/7USe5suxHX pic.twitter.com/BBJ1r4OlS5
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 24, 2023
घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो: Banna Gupta
उन्होंने घायल से मिलने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह एक दुखद और पीड़ा दायक घटना हैं, जानकारी मिलते ही TMH आया हूँ जहाँ पता चला कि 6 लोग घायल हुए थे जिसमें 2 की मौत हो गई है बाकि के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ कि घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो.
प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें: Banna Gupta
साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सम्मानित जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें, उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराये.
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन