HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर माननीय मंत्री Banna Gupta ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

Jamshedpur: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री श्री Banna Gupta, जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

माननीय मंत्री ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा हम सबों के आस्था एवं आशा के प्रतीक हैं, त्याग, तपस्या और बलिदान का उनका अमर इतिहास है । उन्होने किस तरह अपना बलिदान देकर इस धरती को बचाया है, कैसे हम जल जंगल जमीन को बचायें, झारखंड के लोगों का उन्नति हो, विकास हो इस दिशा में प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।

 

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं: Banna Gupta

जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि धरती आबा का देश प्रेम और आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के विरुद्ध ‘उलगुलान’ हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं। उन्होने समस्त राज्यवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की भी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आइए इस अवसर पर राज्य की चतुर्दिक कीर्ति एवं सर्वविध प्रगति की कामना करते हुए राज्य की समृद्धि में अपना सर्वस्व देने का प्रण लें।

इस अवसर पर एसडीएम धालभूम श्री पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि ने भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:- 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button