Ranchi: Bakoriya Kand: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, पलामू सदर थाना क्षेत्र के सतबरवा ओपी अंतर्गत बकोरिया में पिछले 8 जून 2015 को हुए कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ के मामले में सीबीआई की पक्षपात पूर्ण जांच और उसकी क्लोजर रिपोर्ट से यह जाहिर हो गया है कि यह एजेंसी पूरी तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस क्लोजर रिपोर्ट के बाद सीबीआई के चेहरे से उसका बचा-खुचा मुखौटा भी उतर चुका है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो पूरी तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है: Bandhu Tirkey
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो पूरी तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और यही कारण है कि जहाँ विपक्षी नेताओं पर लगे आरोपों पर उसकी कार्रवाई तेज गति से होती है वहीं जो नेता भाजपा में चले जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई रोक दी जाती है.
श्री तिर्की ने कहा कि पलामू का बकोरिया हत्याकांड एक ऐसा नरसंहार था जिसकी हो रही जांच के ऊपर झारखण्ड के सवा तीन करोड़ लोगों की नजर थी.
Bakoriya Kand ऐसा कांड था जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक के अनेक अधिकारियों से सीबीआई ने पूछताछ की थी
लेकिन इस मामले में सीबीआई ने न केवल क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल कर दिया है बल्कि अपने मुखोटे को भी उतार फेंका है. श्री तिर्की ने कहा कि, बकोरिया ऐसा कांड था जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक के अनेक अधिकारियों से सीबीआई ने पूछताछ की थी. इसके अलावा पुलिस के ऊपर पीड़ित परिवारों के द्वारा जो आरोप लगाये गये थे उसके मामले में भी सीबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसे कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है.
श्री तिर्की ने कहा कि, 10 निर्दोष व्यक्तियों एवं बच्चों की हत्या के दोषियों के विरुद्ध जांच के उपरांत समर्पित यह क्लोजर रिपोर्ट बहुत ही गंभीर मामला है और इस मामले पर झारखण्ड के भाजपा नेताओं को विशेष रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये क्योंकि पहली नजर में यह एकतरफा रिपोर्ट लगती है.
Bakoriya Kand News: गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई को निष्पक्ष बनाने की दिशा में कदम उठाने की माँग: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने केंद्र सरकार से मांग की है कि, वह इस मामले पर और भी अधिक गंभीरता के साथ जांच पड़ताल का निर्देश दे. श्री तिर्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई को निष्पक्ष बनाने की दिशा में कदम उठाने की माँग की है.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे