Ranchi: BJP प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक समरी लाल ने कहा कि Hemant Sarkar में दलित आदिवासी समाज लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं।
धनबाद में संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा की खुदकुशी को लेकर BJP ने हेमंत सरकार को घेरा है. BJP विधायक समरी लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्कूल में प्रताड़ना से बिटिया के स्वाभिमान को ठेस पहुंची और उसने सुसाइड कर लिया | pic.twitter.com/jMFp2kXZ3X
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) July 12, 2023
आए दिन राज्य में घटने वाली घटनाएं इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं: BJP Samri Lal
श्री लाल ने कहा कि राज्य सरकार दलित आदिवासी को सुरक्षा मुहैया कराने,सम्मान की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है।
आए दिन राज्य में घटने वाली घटनाएं इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं। कल जिस प्रकार से धनबाद के संत जेवियर स्कूल की दलित छात्रा उषा बाउरी ने स्कूल के खिलाफ आरोप लगाकर आत्म हत्या किया इससे स्पष्ट है कि दलित आदिवासी समाज की सेवा के नाम पर ढोंग करने वाली संस्थाओं का असली चेहरा क्या है?
भारतीय संस्कृति परंपरा में बिंदी महिलाओं,बहन बेटियों की शोभा है: BJP Samri Lal
कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति और व्यवहार के कारण सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल ऊंचा हुआ है। भारतीय संस्कृति परंपरा में बिंदी महिलाओं,बहन बेटियों की शोभा है।आज पाश्चात्य प्रभाव में लोगों को परंपरा से काटने की कोशिश की जा रही।और ऐसे में अगर कोई लड़की बिंदी लगाकर विद्यालय चली गई तो फिर कौन सा बड़ा अपराध कर दिया जिसके लिए उसे सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित दंडित किया जाए।
कहा कि दलित समाज भावना प्रधान समाज है।भारत के संविधान ने समाज को मजबूत सुरक्षा कवच दिया है लेकिन आज भी वैसी संस्थाएं जो सांप्रदायिक सोच के तहत सेवा ,शिक्षा का धंधा चलाते हैं।और हेमंत सरकार ऐसी संस्थाओं के सोच को ताकत और संरक्षण प्रदान कर रही है।
हेमंत सरकार तुष्टिकरण के कारण केवल लीपापोती करती रही: BJP Samri Lal
कहा कि पिछले दिनों अनेक दलित विरोधी घटनाएं घटी जिसपर राज्य सरकार की कारवाई निराशाजनक रही।पलामू में दलित मुसहर समाज को उनके घरों से बेदखल कर दिया गया।दबंगों ने वर्षों से बसे मुसहर परिवार को मदरसा की जमीन के नाम पर उजाड़ दिया।
हेमंत सरकार तुष्टिकरण के कारण केवल लीपापोती करती रही।
कहा जामताड़ा में भी दलितों की जमीन पर समुदाय विशेष के द्वारा कब्जा कर लिया गया।
सिमडेगा में दलित नवयुवक संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में जलाकर मार डाला गया: BJP Samri Lal
धनबाद में ही पिछले दिनों बाल्मिकी समाज के युवक को जबरदस्ती गंदे नाले में सफाई केलिए उतारा गया जबकि नाले की मशीन से सफाई का प्रावधान है। इस में सफाईकर्मी युवक की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने इस घटना के बाद मृतक के परिजन को 11लाख रुपए की सहायता राशि दी लेकिन राज्य सरकार से केवल निराशा हाथ लगी।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो: BJP Samri Lal
कहा कि राज्य सरकार दलितों को तुष्टिकरण की आड़ में परेशान करना,शोषण करना बंद करे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
ऐसी सांप्रदायिक और दलित विरोधी मानसिकता सेचलने वाले विद्यालय की मान्यता रद्द हो। इसके पूर्व भी राज्य में उर्दू विद्यालय के नाम पर प्रार्थना पद्धति और रविवारीय अवकाश ,विद्यालयों के नाम से हिंदू शब्द हटाना जैसी घटनाएं राज्य में सरकार के संरक्षण में हो चुका है।
कहा कि राज्य सरकार इस घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजभवन का दरवाजा भी खटखटा सकती है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यालय मंत्री योगेंद्र लाल भी उपस्थित थे।