Ranchi: Arjun Munda: जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर खूंटी संसदीय क्षेत्र की सैंकड़ों युवतियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में रोजगार का अवसर मिला है।खूंटी,तमाड़,सिमडेगा,चाईबासा और सराईकेला खरसावां की लगभग दो हजार इंटर पास छात्राओं का चयन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के हुसुर (तमिलनाडु)प्लांट के लिए हुआ है।
रोजगार का अवसर!
चयनित युवतियों को कल 27 सितंबर को हटिया रेलवे स्टेशन से मेरे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुसूर के लिए विशेष ट्रेन से रवाना करूंगा।विशेष ट्रेन के लिए रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से बात हुई।उन्होंने तुरंत विशेष ट्रेन की— Arjun Munda (@MundaArjun) September 26, 2022
Arjun Munda 27 सितंबर को हटिया रेलवे स्टेशन से हुसूर के लिए रवाना होंगे
27 सितंबर को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा हटिया रेलवे स्टेशन से हुसूर के लिए विशेष ट्रेन को दोपहर 12बजे रवाना करेंगे।इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले दिनों खूंटी,सिमडेगा,चाईबासा और सराईकेला में कैंप लगाकर इंटर पास छात्राओं का इंटरव्यू लिया था।कैंप में हजारों की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया था।जिनमें से चयनित छात्राओं का पहला जत्था कल विशेष ट्रेन से हुसूर जा रही है।खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि इन क्षेत्रों में रोजगार के लिए पलायन एक बड़ी समस्या है।
ट्रैफिकिंग सबसे अधिक इस क्षेत्र से होता है?: Arjun Munda
सबसे अधिक ट्रैफिकिंग इस क्षेत्र से होता है।इसलिए टाटा समूह के उच्चाधिकारियों से बात कर इंटर पास युवतियों को कौशल विकास के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की बात हुई।कंपनी इन युवतियों को एक साल का ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी देगी।ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।श्री मुंडा ने कहा कि छात्राओं के लिए यह एक शानदार अवसर है टाटा समूह से जुड़ने का।