Ranchi: 27 मार्च को गोल्डन लीफ रिसॉर्ट, पारडीह काली मंदिर के समीप, जमशेदपुर में आजसू पार्टी (AJSU) केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्य रुप से केंद्रीय समिति के सभी सदस्य तथा आमंत्रित सदस्य, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं महासचिव, जिला प्रभारी, अनुषंगी इकाई के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख मौजूद रहेंगे।
राज्य की अस्मिता एवं पहचान से जुड़े विषयों तथ ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी: AJSU
केंद्रीय समिति की बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन, जन पंचायत एवं अन्य भावी कार्यक्रमों सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान राज्य की अस्मिता एवं पहचान से जुड़े विषयों तथ ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी।
AJSU के 27 मार्च को होने वाली बैठक राज्य एवं आजसू पार्टी के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है
आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि 27 मार्च को होने वाली बैठक राज्य एवं आजसू पार्टी के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में कई ऐसे कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे, जिससे ना सिर्फ आजसू पार्टी बल्कि झारखंड की मौजूदा जरुरतों तथा राज्य की जनता एवं युवाओं की मांगों को बल मिलेगा।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे