Ranchi: झारखंड Hajj Committee की बैठक आज रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हाफिज उल हसन के कार्यालय में आहूत की गई जिसमें संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिज अल हसन एवं हज कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी सहित विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी,जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
हज यात्रियों की तैयारी को लेकर हम बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी आला पदाधिकारी उपस्थित हुए।
हज कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मंत्री हाफिजुल हसन के चेंबर में हुआ। इसमें ग्रामीण विकास मंत्री आदरणीय आलमगीर आलम साहब मौजूद थे। हज यात्रियों को बेहतर सुविधा कैसे मिले इसकी विस्तृत जानकारी मैंने दी।@avinashpandeinc @hafizulhasan001 @HemantSorenJMM @kcvenugopalmp pic.twitter.com/rfWe23aoQE
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 8, 2023
मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने बिंदुवार चर्चा करते हुए बताया की हाजियों की सुविधा के लिए हज हाउस से एयरपोर्ट तक झारखंड स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट या फिर हज कमेटी द्वारा बस दिया जाएगा एवं ट्रैफिक विभाग को भी एस्कॉर्ट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ प्रशासन को भी चौकस रहने का भी दिशा निर्देश दिया गया।
Hajj 2023: गो फर्स्ट एयरवेज बंद होने से हाजियों में घबराहट की स्थिति उत्पन्न हो गई
आगे विधायक जी ने गो फर्स्ट एयरवेज बंद होने से हाजियों में घबराहट की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे लेकर केंद्र मंत्रालय को भी सूचित किया गया है ताकि जल्द से जल्द एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर लिया जाए। रांची एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज को और भी सुचारू रूप से चलाने के लिए आदेश किया गया ज्यादा मन था और इमीग्रेशन पॉइंट को ज्यादा से ज्यादा मैन पावर के साथ सुचारू रूप से चलाने की अभी आदेश दिया गया। साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया हज हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक के रास्ते में विधि व्यवस्था साफ सफाई के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
Hajj 2023: केंद्र सरकार से बात कर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था
मौके पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विभाग को निर्देश दिया की चेयरमैन इरफान अंसारी साहब के बातों को अभिलंब संज्ञान में लें और उस पर त्वरित करवाई करे ।साथ ही वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने की बात मुख्यमंत्री जी तक रखेंगे ताकि वे केंद्र सरकार से बात कर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर सके।
मौके पर मंत्री हाफिज अल हसन ने विधायक इरफान अंसारी को कहा कि आप हज हाउस की साफ सफाई मेंटेनेंस मेन पावर सहित अन्य खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराएं ताकि कल्याण विभाग से राशि निर्गत किया जा सके।
Hajj 2023: हमारे हाजियों को किसी प्रकार की कठिनाई एवं परेशानी ना हो
मौके पर हज कमेटी के चेयरमैन विधायक इरफान अंसारी ने दोनों ही मंत्रियों को ढेर सारा धन्यवाद दिया और कहा कि हमारा एकमात्र मकसद है कि हमारे हाजियों को किसी प्रकार की कठिनाई एवं परेशानी ना हो।
यह भी पढ़े: चेन स्नैचरों को संसाद सुशिल सिंह ने पीछा कर पकड़ा , 3 गिरफ्तार, 1 सोने की चेन बरामद