रांची: Bandhu Tirkey: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, शांति एवं सद्भाव झारखण्ड और राजधानी रांची की सबसे बड़ी पहचान है और इसे हर हाल में बरकरार रखेंगे.
मेरे आवास में आयोजित ईद मिलन समारोह में सभी जाति संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर अमन शांति सौहार्द का संदेश दिया।@kcvenugopalmp @avinashpandeinc @INCJharkhand pic.twitter.com/qQpKwXb55G
— BANDHU TIRKEY (@bandhu_tirkey) April 29, 2023
Bandhu Tirkey ने कहा कि अनेक तत्व आपसी वैमनस्य फैलाकर झारखण्ड की मिट्टी में समाहित आपसी प्यार एवं सौहार्द को कमजोर करना चाहते हैं लेकिन उनकी यह कोशिश कभी भी सफल नहीं होगी.
यहाँ सभी पर्व-त्यौहार को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाता है: Bandhu Tirkey
आज संध्या राजधानी में मोरहाबादी स्थित आवास पर ईद मिलन समारोह में आमंत्रित अतिथियों के बीच अपने सम्बोधन में श्री तिर्की ने कहा कि, सद्भाव और सौहार्द के साथ ही मिल जुलकर आगे बढ़ने की भावना झारखण्ड की स्वाभाविक पहचान है और यही कारण है कि यहाँ सभी पर्व-त्यौहार को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाता है. लेकिन अपने छुद्र स्वार्थ के लिए अनेक तत्व उसमें बाधा डालने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि वैसे प्रयासों को कभी भी सफल नहीं होने दिया जा सकता क्योंकि यह समाज में जहर घोलने का काम करता है.
आज के ईद मिलन समारोह में शामिल होनेवाले प्रमुख अतिथियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर, जय सिंह यादव, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, हाज़ी हलीम, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, सरफ़राज़ अहमद, इबरार अहमद, शकीलुरह्मण, राजीव रंजन प्रसाद, दीपू सिन्हा मचकूर आलम, नफीस अहमद, प्रो. शाहिद हसन, अमूल्य नीरज खलखो, आभा सिन्हा, राखी प्रियदर्शीनी, रमा खलखो, परवेज आलम, अब्दुल कुद्दूस, शहाबुद्दीन, तबरेज़ आलम तब्बू सहित भारी संख्या में विविध धर्म एवं संप्रदाय के साथ ही अनेक राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़े: DM मॉब लिंचिंग मामले में जेल से छूटा बिहार का डॉन Anand Mohan